ट्रक को टक्कर मारी, हेल्पर उतरा तो चढ़ा दी गाड़ी:दुर्ग में रॉन्ग साइड से आ रही बोलेरो ने कुचलकर की हत्या

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: March 18, 2024

दुर्ग में बोलेरो चालकों ने ट्रक हेल्पर को कुचलकर मार डाला । - Dainik Bhaskar

दुर्ग में बोलेरो चालकों ने ट्रक हेल्पर को कुचलकर मार डाला ।

दुर्ग// दुर्ग में बोलेरो सवार ने ट्रक के हेल्पर को कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि पहले बोलेरो चालक ने ट्रक को टक्कर मारी, फिर जब ट्रक का हेल्पर नीचे उतरा तो उस पर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद बोलेरो चालक मौके से भाग निकले। पूरा मामला धमधा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर बलकार सिंह कामठी रोड, नागपुर का रहने वाला है। ड्राइवर अपने हेल्पर गणेश दुबे के साथ रायगढ़ से सरिया लोड कर 14 मार्च को नागपुर के लिए निकला था।

रॉन्ग साइड से आकर ट्रक को ठोकर मारी

बलकार सिंह ने बताया कि, 15 मार्च को सिमगा से बेमेतरा होते हुए आगे निकले थे। इसी दौरान बोलेरो ने रॉन्ग साइड से आकर ट्रक को ठोकर मार दी। टक्कर के बाद जब ट्रक हेल्पर गाड़ी में हुए नुकसान को देखने के लिए नीचे उतरा तो उसे भी रौंदकर बोलेरो चालक भाग निकले।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गणेश दुबे को कुचलकर मार डाला

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हेल्पर गणेश दुबे आरोपियों से बातचीत कर रहा था, तभी आरोपी आक्रोशित हो गए और पहले अपनी गाड़ी को रिवर्स किया और उसके बाद तेजी से आगे बढ़ाते हुए गणेश दुबे को कुचल कर मार डाला।

शिकायत के बाद पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी

ट्रक चालक बलकार सिंह ने आरोपियों की गाड़ी का नंबर (CG-07 AT 3002) देख लिया था। उसने डायल 112 को इसकी इसकी जानकारी दी। धमधा पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

गाड़ी गड्ढे में फंसी और पकड़े गए आरोपी

गाड़ी की पंजीयन नंबर के आधार पर आरोपी चालक विवेक जंघेल (23) और जसवंत जंघेल (19) की पहचान हो गई। आरोपी घटना के बाद देर रात जालबांधा की ओर भाग ही रहे थे। हड़बड़ी में एक मोड़ पर उनकी गाड़ी गढ्ढे में फंस गई, जो निकल ही नहीं पाई। आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गए थे, जिन्हें पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार किया है।

मृतक गणेश दुबे की फोटो।

मृतक गणेश दुबे की फोटो।

कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल

धमधा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी बेमेतरा जिले के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।