11 मार्च को सीएम हाउस का घेराव करेगी युवा कांग्रेस: रोजगार दो अभियान के तहत जुटेंगे 5 हजार कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास भी होंगे शामिल

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 9, 2024

रायपुर// छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के 5 हजार कार्यकर्ता 11 मार्च को सीएम हाउस का घेराव करेंगे। रोजगार देने समेत युवाओं से किए गए वादों का पोस्टर जारी किया गया है। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने शनिवार को राजीव भवन में प्रेस कॉन्फेंस की।

आकाश शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान जो मोदी की गारंटी दी गई थी। उसमें युवाओं को रोजगार का जो वादा किया गया था, वह चुनावी जुमला साबित हो रहा है। इसी के विरोध में हम मुख्यमंत्री निवास घेराव करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन आज युवाओं को रोजगार नहीं मिला, बल्कि रोजगार छिन गया है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ 500 रुपए सिलेंडर देने की बात कही जा रही थी, लेकिन सिलेंडर के दाम में सिर्फ 100 कम किए गए हैं।

सीएम हाउस घेराव का सोस्टर लॉन्च करते कांग्रेस के नेता।

सीएम हाउस घेराव का सोस्टर लॉन्च करते कांग्रेस के नेता।

पेट्रोल डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं। भाजपा ने चुनाव के दौरान CGPSC के नाम पर घोटाले का माहौल बनाया गया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर हम 11 मार्च को बड़ा विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।

युवा काग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी शामिल होंगे

आकाश ने बताया कि युवा कांग्रेस की ओर से एक दिवसीय आंदोलन रहेगा। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री निवास का घेराव बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। बूढ़ातालाब पुराना धरना स्थल के सामने से हम सभी मुख्यमंत्री निवास की ओर आगे बढ़ेंगे।

प्रदेश में चलाया “रोजगार दो न्याय दो” अभियान

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि पिछले 2 महीने से हमने रोजगार दो न्याय दो का अभियान चलाया है। जिसमें प्रदेश के कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर में स्टॉल लगाकर युवाओं से आठ सवाल पूछे थे। उसके बाद युवा कांग्रेस ने पंचायत चलो वार्ड चलो कार्यक्रम का आयोजन भी किया था।

आकाश शर्मा ने कहा कि दो करोड़ लोगों को रोजगार मिलने का वादा किया गया था। लेकिन आज सरकारी भर्ती का वादा अभी तक नहीं हो पाया है। युवाओं से हमने सुझाव लिए और अब 11 तारीख को हम मुख्यमंत्री घेराव करेंगे।