जंगल में जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार: ताशपत्ती, 90 हजार कैश सहित 11 मोटरसाइिकल जब्त, चकमा देकर फरार हुए कुछ लोग…

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 20, 2024

कोंडागांव// कोंडागांव में पुलिस ने जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना धनोरा क्षेत्र अंतर्गत उपरबेंदी के जंगल से 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे और फड़ से 90 हजार रुपये कैश और 11 मोटर साइिकल सहित ताश की पत्तियां बरामद कर जब्त किया गया है।

दरअसल, सोमवार को धनोरा थाना पुलिस को उपरबेदी के जंगलों में कुछ लोगों के अवैध जुआ खेलने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर साइबर सेल और थाना धनोरा की संयुक्त टीम ने मौके पर उपरबेंदी जंगल धनोरा का घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की।

पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कुछ जुआरी

रेड के कार्रवाई के दौरान उपरबेंदी के जंगल धनोरा में सामूहिक रूप से अवैध जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस दौरान कुछ जुआरी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुए। वहीं सात जुआरियों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

आरोपी में मोहम्मद इकबाल (50 वर्ष) साकिन केशकल, मनीलाल नाग (उम्र 29 वर्ष) साकिन फुण्डेर, चन्द्रप्रकाश देहारी (उम्र 25 वर्ष) साकिन जैतपुरी थाना कोण्डागांव, दिलेश्वर प्रधान (उम्र 29 वर्ष) साकिन बदवर धनोरा, देवराम नाईक (उम्र 46 वर्ष) साकिन कोदोभाट केशकाल, विकास राजपूत (उम्र 30 वर्ष) साकिन धनोरा, देवकुमार प्रधान (उम्र 35 वर्ष) साकिन धनोरा शामिल है।

बता दें कि जिला कोण्डागांव क्षेत्र अन्तर्गत अवैध जुआ, सट्टा, शराब बिक्री, गांजा तस्करी और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना धनोरा में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।