बीजेपी नेता का 120Kg का बकरा चोरी : लग्जरी कार में ‘शेरू’ को उठा ले गए; CCTV से हुई आरोपियों की पहचान…
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 17, 2024
अंबिकापुर// सरगुजा जिले में बीजेपी नेता का बकरा चोरी हो गया। चोर लग्जरी कार में सवार होकर आए थे। जिस बकरे की चोरी हुई वह आम बकरा नहीं, बल्कि 120 किलो का बकरा था, जिसे वे परिवार के सदस्य की तरह रखते थे। चोरी की ये घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ASP बोले पर आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
बकरा (शेरू) जिसकी चोरी हुई है।
बीजेपी नेता सुरेश कुमार गुप्ता बकरे को करीब 6 सालों से पालकर रखे थे। जिसे 8 फरवरी की सुबह लगभग 07ः30 हुंडई की वर्ना कार क्रमांक सीजी 07 सीपी 1177 में सवार युवक चोरी कर ले गए। इसकी सूचना कुछ घंटे बाद ही पुलिस चौकी रघुनाथपुर को दी गई।
पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता
सुरेश गुप्ता ने बताया कि कार का नंबर सहित उसके भिलाई टोल प्लाजा को पार करने की भी जानकारी रघुनाथपुर पुलिस को उपलब्ध कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर सुरेश गुप्ता सहित रघुनाथपुर के लोग एसपी से मिलने अंबिकापुर पहुंच गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए कार सवार।
2 लाख रुपए तक का मिला था ऑफर
सुरेश गुप्ता का बकरे (शेरू) से लगाव ऐसा था कि वो कभी उसे बांधकर नहीं रखते थे। वह उनके निर्देश को भी समझता था। 120 किलो वजनी बकरे के लिए उन्हें दो लाख रुपए तक का ऑफर मिला था, लेकिन उसे परिवार का सदस्य बताकर उन्होंने बेचने से इनकार कर दिया था।
एएसपी बोले-आरोपी को पकड़ने गई है टीम
एडिशनल एसपी पपुलेश कुमार ने बताया कि सीसी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम को आरोपियों को पकड़ने रवाना किया जा रहा है, जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसमें कोई लापरवाही नहीं की जा रही है।