मधुमक्खियों ने स्कूली बच्चों पर किया हमला: स्कूल में वार्षिक समारोह के दौरान हमला, 12 छात्र जख्मी..

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 15, 2024

सरगुजा// अंबिकापुर के दर्रीपारा अस्पताल रोड स्थित मणिपुर प्राइमरी स्कूल में गुरुवार दोपहर मधुमक्खियों के हमले से करीब 12 बच्चे घायल हो गए। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से कई बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, मणिपुर के प्राइमरी और मिडिल स्कूल में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। आयोजन के बाद सभी बच्चे 1.30 बजे खाना खाने स्कूल के पिछले हिस्से में गए थे। इसी दौरान पानी की टंकी में लगे मधुमक्खियों ने बच्चों पर हमला कर दिया।

मणिपुर स्कूल स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान हुआ हमला

मणिपुर स्कूल स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान हुआ हमला

मची अफरा-तफरी, कई बच्चे घायल

मधुमक्खियों के अचानक हमले से अफरा-तफरी मच गई। सीएससी नरेश पांडेय सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को मधुमक्खियों से बचाने प्रयास किया। ज्यादातर बच्चे खाना छोड़कर भागते हुए कमरे में आ गए, जिससे वे बच गए।

शिक्षक हमले में घायल छात्रों को तुरंत इलाज के लिए ऑटो में बैठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। मधुमक्खियों के हमले से घायल डरे सहमे बच्चे इलाज के बाद सामान्य बताए जा रहे हैं।

अधिकांश बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी

अधिकांश बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी

दर्जनभर बच्चे हुए ज्यादा प्रभावित

घायल छात्रों में प्रिंस राजवाड़े (9), सत्यम राजवाड़े (8), कल्पना (8), सुचिता यादव (12), राजेन्द्र राजवाड़े (8), सुशीला (9), रुद्र (9), अनेश (9), सपना (8), विवेक (12), अंकुर (14) और रौनक (9) मधुमक्खियों के काटने से ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

इन बच्चों को भी शाम तक छुट्टी दे दिए जाने की उम्मीद है। घटना की सूचना पर बीईओ गोपाल कृष्ण दुबे भी तुरंत मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे और बच्चों का हाल चाल जाना।

अस्पताल में दाखिल बच्चे

अस्पताल में दाखिल बच्चे

पानी टंकी में मधुमक्खियों से खतरा

स्कूल परिसर में स्थित पानी टंकी के ऊपर सालों से मधुमक्खी का छत्ता है। मधुमक्खियों के इस छत्ते से हमेशा बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आग जलाने के कारण फैले धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं।