राजनांदगांव : आपदा प्रभावितों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

    राजनांदगांव (CITY HOT NEWS)//

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव तहसील के आपदा प्रभावितों के लिए सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत अतिवृष्टि से 2 झोपड़ी क्षति होने पर 16 हजार रूपए, आग से धान की खरही क्षति होने पर 10 हजार 900 रूपए तथा डोंगरगांव तहसील अंतर्गत अतिवृष्टि से 21 धान फसल क्षति होने पर 39 हजार 215 रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।