जनपद पंचायत कक्ष में लगी आग:कंप्यूटर-फर्नीचर समेत अहम दस्तावेज जले, डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी की लीपापोती का आरोप

देवभोग जनपद पंचायत कार्यालय के एक रूम में आग लगी। - Dainik Bhaskar

देवभोग जनपद पंचायत कार्यालय के एक रूम में आग लगी।

गरियाबंद// गरियाबंद जिले के देवभोग जनपद पंचायत कार्यालय के एक रूम में सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि आग बुझा दी गई है। आग लगने के कारण कमर में रखे कंप्यूटर, फर्नीचर समेत कई अहम दस्तावेज जल गए। इस मामले में जनपद उपाध्यक्ष का आरोप है कि डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी की लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, जनपद के लिपिक केदार रात्रे सुबह करीब ​​​​​​साढ़े 10 बजे पंचायत कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने पंचायत के कक्ष क्रमांक 5 से धुआं निकलता दिखाई दिया। आस-पास के लोगों की मदद से किसी तरह रूम के लोहे के दरवाजे को तोड़ कर घुसे तो कमरे में आग लगी हुई थी।

देवभोग जनपद पंचायत कार्यालय

देवभोग जनपद पंचायत कार्यालय

बोर चालू कर पाइप के सहारे आग बुझाया

केदार रात्रे ने बताया कि रूम में अंदर गए तो कंप्यूटर समेत रखे सभी दस्तावेज व फर्नीचर में आग लगा हुआ था। इसके बाद उन्होंने तुरंत बोर चालू कर कमरे में पाइप के सहारे पानी से आग बुझा दिया। फिर बिजली कनेक्शन काट अंदर में रखे सामान को निकालने की कोशिश की, हालांकि अंदर रखा सारा सामान जल गया था।

सरकारी रिकार्ड भी जले

लिपिक केदार ने बताया कि कुछ सरकारी रिकार्ड भी जले हैं, पर क्या-क्या है यह पूरा सामग्री निकालने के बाद पता चल सकेगा। वहीं दूसरे कमरे में आग फैलता उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की स्पष्ट वजह का पता नहीं चल पाया है।

कंप्यूटर समेत रखे सभी दस्तावेज व फर्नीचर जल कर हुआ खाक

कंप्यूटर समेत रखे सभी दस्तावेज व फर्नीचर जल कर हुआ खाक

डेढ़ करोड़ के घपले में कोई कार्रवाई नहीं

दरअसल, जनवरी 2023 में जनपद उपाध्यक्ष सुख चंद बेसरा ने जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल व जनपद सीईओ के खिलाफ आर्थिक अनियमितता की शिकायत की थी। उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने अपने जांच में लगभग डेढ़ करोड़ के आर्थिक अनियमितता पाए थे।

आर्थिक अनियमितता की शिकायत को लेकर मामला हुआ था दर्ज

आर्थिक अनियमितता की शिकायत को लेकर मामला हुआ था दर्ज

जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल के खिलाफ कार्रवाई की हुई थी अनुशंसा

रिपोर्ट में सीईओ, लिपिक से राशि वसूली और एफआईआर दर्ज करने के अलावा पति के फर्म से 40 लाख रुपए के सेनेटाइजर की बिक्री पंचायतों में कर अप्रत्यक्ष लाभ लेने के आरोप पर जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी की लीपापोती करने का आरोप लगाया

डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी की लीपापोती करने का आरोप लगाया

जनपद पंचायत में चल रही भीतरी साजिश

जनपद उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा ने कहा कि जनपद में बेहतर काम कर रहे सीईओ प्रतीक प्रधान को अचानक हटाया जाना, सप्ताह भर बाद जनपद में आग लगना साबित करता है कि डेढ़ करोड़ घपले के हाई प्रोफाइल मामले को खत्म करने की भीतर से कोई साजिश हो रही है। इस मामले में जनपद उपाध्यक्ष ने जांच की मांग की है।