सारनाथ एक्सप्रेस में चली गोली, RPF जवान की मौत: रायपुर स्टेशन पर उतरते समय हुआ मिस फायर; हादसे में एक यात्री भी घायल…

रायपुर/ रायपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ जवान को खुद की सर्विस राइफल से गोली लग गई। इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई है। सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर स्टेशन से आरपीफ की टीम निकली थी। रायपुर स्टेशन पर उतरने के दौरान आरपीएफ जवान की राइफल से मिस फायर हो गया।
गोली कॉन्स्टेबल के सीने में लगी, साथ ही ऊपर की बर्थ पर सो रहे पैसेंजर को भी लग गई। घटना में घायल कॉन्स्टेबल को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना में घायल यात्री का नाम मोहम्मद दानिश बताया जा रहा है, जिसका इलाज चल रहा है।

आरक्षक दिनेश चंद्र राजस्थान का रहने वाला था।
शनिवार सुबह हुआ हादसा
शनिवार सुबह 5.45 बजे छपरा से दुर्ग जा रही सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए आरपीएफ़ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी। इसमें 4 कॉन्स्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर शामिल थे। रायपुर स्टेशन में S-2 कोच से उतरते समय कॉन्स्टेबल दिनेश चंद्र की राइफल से गलती से गोली चल गई। घटना के बाद रायपुर स्टेशन में हड़कंप मच गया ।
राजस्थान का रहने वाला था आरक्षक
जानकारी के मुताबिक आरक्षक दिनेश चंद्र राजस्थान का रहने वाला था। बिलासपुर रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने इस घटना को लेकर कहा कि रेलवे डिपार्टमेंट घटना के कारणों की जांच रही है। घायल यात्री का इलाज चल रहा है, और उसकी हालत स्थिर है।