खेत में काम कर रहे किसान की बिजली गिरने से मौत:पत्नी समेत 3 सदस्य घायल…

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 26, 2024

कोरबा// कोरबा जिले के चाकामार गांव में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

चाकामार निवासी अंजोर सिंह (35) गुरुवार की सुबह पत्नी तीजो बाई और परिवार के 2 अन्य सदस्यों के साथ गांव के पास खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक बारिश शुरू हुई और बिजली चमकने लगी। इस दौरान बिजली की चपेट में आने से अंजोर सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया और 3 लोग घायल हो गए।

कोरबा में बिजली गिरने से किसान की मौत।

कोरबा में बिजली गिरने से किसान की मौत।

घायल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती

खेत में काम कर रहे लोगों की नजर उन पर पड़ी, उन्हें तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टरों ने अंजोर सिंह को मृत घोषित कर दिया।

खेत में काम करते समय हुआ हादसा

अंजोर सिंह की पत्नी तीजो बाई ने बताया कि खेत में मूंगफली की फसल लगाए हैं, जिसकी साफ सफाई के लिए गए हुए थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।

जिला मेडिकल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। अंजोर सिंह खेती किसानी का काम करता है और उसके 4 बच्चे हैं।