11000 वोल्ट के करंट की चपेट में आने से मौत: प्राइवेट-पार्ट जलने से हत्या की थी आशंका, MCB में लाश छोड़कर भागे 3 दोस्त…

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 31, 2024

मनेंद्रगढ़// मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के आधीबर गांव में 21 वर्षीय युवक का शव मंगलवार को स्कूल के सामने मिला था। युवक के प्राइवेट पार्ट्स और पैरों में जलने के निशान मिले थे। पुलिस जांच में पता चला कि युवक तीन दोस्तों के साथ जंगल में पक्षियों का शिकार करने गया था, जहां 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आ गया। पूरा मामला खड़गवां थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक आधीबर निवासी करण सिंह (21) सोमवार की रात करीब 8 बजे घर से चिड़िया मारने जाना बताकर निकला था, लेकिन स्कूल के सामने वह मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर खड़गवां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

करंट लगने से हो गई युवक की मौत

करंट लगने से हो गई युवक की मौत

जंगल में फैलाए करंट की चपेट में आया

पुलिस पूछताछ में साथ शिकार के लिए गए युवकों महेश, वीर सिंह और एक अन्य युवक से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि चारों युवक रात को जंगल गए थे। करण सिंह आगे चल रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया।

रास्ते में हो गई मौत
करण सिंह को गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में देखकर साथ गए तीन दोस्त उसे तरंगित तार से अलग कर जंगल से निकालकर बाहर लाए। रास्ते में प्रायमरी स्कूल के पास उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से तीनों डर गए और उसका शव प्रायमरी स्कूल के पास छोड़कर भाग निकले। करंट से ही उसके शरीर के अंग जल गए थे। चोट गिरने के कारण आई थी।

करंट फैलाने वालों की तलाश जारी
खड़गवां थाना प्रभारी राम नयन गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल की जांच में जीआई तार से करंट फैलाने के सबूत मिले हैं। जीआई तार को 11 हजार वोल्ट लाइन से जोड़ा गया था। पुलिस करंट फैलाने वालों की जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी।