दूसरे लड़कों से बात करने पर पत्नी को मार डाला: फेंकी लाश, पति बोला- दूसरा पसंद है तो उसी के पास जाओ

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 31, 2024

बलरामपुर// छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पति ने अपनी पत्नी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी मोबाइल से अन्य लड़कों से बात कर रही थी, जिसे देखकर पति आग बबूला हो गया और मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को बाड़ी में फेंक दिया। पूरा मामला सामरी थाना क्षेत्र के चरहट गांव का है।

जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को गाम चरहटकला में सरसों की बाड़ी में बसंती नगेशिया (24) की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। सूचना पर सामरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति

मिली जानकारी के मुताबिक बसंती नगेशिया के गर्दन में उंगली और नाखून के निशान मिले थे, जिससे गला दबाकर हत्या करने की आशंका थी। इसके बाद डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया।इस दौरान डॉग शव के पास से मृतका के घर जाकर बेड के पास बैठ गया, जिससे पति पर हत्या की सुई अटकी।

पति ने पूछताछ में कबूला गुनाह

पुलिस ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बसंती नगेशिया की मौत गला दबाने से किए जाने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके पति हीरालाल नगेशिया (26) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में पहले उसने कहा कि बसंती रविवार शाम को घर से निकली थी, लेकिन दोबारा वह घर नहीं लौटी। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की।

दूसरे लड़कों से बात करने पर विवाद

आरोपी हीरालाल नगेशिया ने बताया कि रविवार को दोनों साथ में बाजार से लौटे। इसके बाद घर में हड़िया शराब का सेवन किया। हीरालाल नगेशिया ने पत्नी को मोबाइल से गांव के दूसरे लड़कों से बात करने पर आपत्ति जताई। पति ने कहा कि अगर कोई दूसरा पसंद है तो उसी के पास चली जाओ।

इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। बसंती ने गाली-गलौज की तो आक्रोश में आकर पति ने साड़ी से गला दबा दिया। उसकी मौत के बाद शव को बाड़ी में फेंक दिया।

6 साल पहले हुई थी शादी

हीरालाल नगेशिया और बसंती की शादी 6 साल पहले हुई थी। दोनों की कोई संतान नहीं हैं। बसंती गांव के दूसरे लड़कों से बात करती थी, जो हीरालाल नगेशिया को पसंद नहीं था। इसे लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होते रहता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।