डंपर ने स्कूटी सवार सहेलियों को कुचला, एक की मौत: चौक जा रही थी छोड़ने, सिर में गहरी चोट से गई जान…

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 29, 2024

भिलाई// दुर्ग के भिलाई में एक डंपर चालक ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। डंपर की टक्कर से स्कूटी चला रही महिला आराधना साहनी सड़क पर गिर गई। वहीं पीछे बैठी उसकी सहेली वंदना देवांगन के सिर में गहरी चोट आई, जिससे अधिक खून बह गया। वंदना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र के छावनी चौक का है।

आराधना ने बताया कि वह तिरंगा चौक छावनी में रहती है। उसकी सहेली वंदना साहनी हाउसिंग बोर्ड में रहती थी। सोमवार सुबह वंदना मिलने आई थी। दोनों एक घंटे तक बैठे और बातें करते रहे। इसके बाद वंदना ने उसे कहा कि छावनी चौक तक छोड़ दे, वह घर जाएगी।

वह स्कूटी जिसे डंपर ने मारी टक्कर

वह स्कूटी जिसे डंपर ने मारी टक्कर

तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर

इसके बाद आराधना अपनी स्कूटी से वंदना को छावनी चौक छोड़ने गई थी। दोपहर 12 बजे के करीब वो लोग जैसे ही छावनी चौक पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार डंपर आया और उन्हें टक्कर मारकर भाग गया।

मर्च्यूरी में रखवाया गया शव

आराधना ने बताया कि हादसे के बाद वहां मौजूद छावनी के पार्षद ने अपनी गाड़ी से दोनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वंदना को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों सहेलियों की दोस्ती

आराधना ने बताया कि दो ढाई साल पहले वह हाउसिंग बोर्ड भिलाई में रहती थी। वंदना सक्ती जिले की रहने वाली थी। दोनों की दोस्ती शेयर चैट के जरिए हुई। इसके बाद वो दोनों काफी बातें करती थीं। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती इतनी पक्की हो गई कि आराधना ने वंदना को भिलाई में रहने के लिए बुला लिया। वंदना अपने पति रोशन देवांगन और तीन बच्चों के साथ भिलाई आकर रहने लगी।

शादी के बाद रहने लगे थे अलग-अलग

वंदना जब भिलाई आई तो वह आराधना के साथ ही हाउसिंग बोर्ड में रहती थी। इस बीच आराधना ने दीपक नाम के टैक्सी ड्राइवर से लव मैरिज कर ली। दीपक उसे लेकर तिरंगा चौक रहने आ गया।

इसके बाद जब भी मौका मिलता वंदना और आराधना एक दूसरे से मिलने चली जाती थीं। आराधना ने कहा इस दुर्घटना ने दो बहन जैसी सहेलियों को एक दूसरे से इतना दूर कर दिया कि अब वो कभी एक नहीं हो पाएंगी।