तेज रफ्तार जीप पलटी, 5 दोस्तों की मौत: हाईवे पर सुरंग के पास हुई अनियंत्रित; बाजार से लौट रहे थे युवक…

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 22, 2024

उदयपुर// तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पलटने से 5 दोस्तों की मौत हो गई। सभी बाजार से घर लौट रहे थे और पांचों नशे में थे। हादसा उदयपुर के बेकरिया इलाके में गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर उखलिया सुरंग के पास रविवार रात 8 बजे हुआ।

पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला।

थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि हादसे में घाटा नाड़ी निवासी पूना (20), मनोज (22), आक्यावड़ निवासी नाथू (23), देवला निवासी भीमा (25) और अन्य दोस्त की मौत हुई है। शाम को पांचों दोस्त गोगुंदा से अपने गांव देवला की ओर आ रहे थे। सभी नशे में थे और जीप तेज रफ्तार में थी। जीप जैसे ही उखलिया सुरंग से बाहर निकली। तभी ड्राइवर गाड़ी पर संतुलन खो बैठा। जिसके चलते जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर तीन से चार बाद पलटी खाकर बीच रोड पर ही पलट गई।

पांचों युवक जीप में बुरी तरह से फंस गए। युवकों के सिर और हाथ-पैर बुरी तरह से कुचल गए। पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो घायलों ने हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा।

थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में मरने वाले सभी युवक देवला क्षेत्र के रहने वाले हैं। सूचना के बाद रात एक बजे कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी भुवन भूषण यादव घटना स्थल पहुंचे थे। थानाधिकारी ने कहा- नाथू अपने परिवार में इकलौता था। उसके कोई भाई-बहन नहीं है। नाथू के पिता खेता गरासिया ने कहा कि हमारे परिवार का चिराग ही बुझ गया। भगवान ने हमारा सहारा ही छीन लिया।