CG में शातिर गिरोह का भंडाफोड़ः कई जिलों में चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार,10-12 मोटरसाइकिल, 2 पिकअप समेत 40 लाख का सामान जब्त…
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 21, 2024
कवर्धा. पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 4 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने 2 पिकअप वाहन 10 से 12 मोटरसाइकिल और एक पिस्टल 4 जिंदा करतूत समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामान जब्त किया है. जब्त किए हुए सामान की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी जा रही है.
दरअसल, चोर पिछले 6 माह से कबीरधाम जिले में सक्रिय और रात को दुकान और घरों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. कुछ दिन पहले घूघरीकला के एक दुकान में 10 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर फरार हो गए थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापामार कार्रवाई की तो चोरी के तीन ट्रैक्टर और सामान बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि चोर कवर्धा के अलावा बेमेतरा और धमतरी में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. सभी चोर पिपरिया और बिरकोना के निवासी हैं.