आपसी रंजिश में जहर देकर हत्या: पुलिस ने नाबालिग और उसके सहयोगी को किया गिरफ्तार, सुनसान मकान में मिली थी लाश…

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर// मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के ग्राम चौघड़ा में 5 महीने पहले हुई कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या 28 अगस्त 2023 को हुई थी। मामला लालपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 28 अगस्त 2023 को गोविंद बसोर ने लालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम चौघड़ा के सुनसान मकान में लालू बसोर का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू की गई।

आरोपी राकेश पनिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुरानी रंजिश में हत्या
जांच में पता चला कि हत्या पुरानी रंजिश में हुई है। लालू के पड़ोसी की बहन एक साल पहले भागकर प्रेम विवाह कर ली थी। इसे लेकर नाबालिग आरोपी को शक था कि लालू की बहन ने उसकी बहन को भगाने में मदद की है। इसी बात को लेकर उसका कई बार लालू और उसके परिवार से विवाद हो चुका था।
नाबालिग आरोपी और उसके सहयोगी ने रचा हत्या का षडयंत्र
नाबालिग आरोपी ने इस बात का बदला लेने की धमकी भी दी थी। वहीं नाबालिग आरोपी के एक परिचित राकेश पनिका का भी विवाद लालू बसोर के साथ रायपुर में हुआ था। इस वजह से नाबालिग आरोपी और राकेश दोनों लालू से रंजिश रखते थे। दोनों ने इसी वजह से उसकी हत्या का षडयंत्र रचा। राकेश लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलमडांड का रहने वाला था।
दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया
आरोपी राकेश और नाबालिग ने लालू को बहाने से गांव के ही सुनसान मकान में बुलाया और फिर जहर देकर मार डाला और उसकी लाश को सुनसान मकान में छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।