कोरबा में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर:एक नाबालिग की मौत, दूसरे की टूटी जांघ की हड्डी, वाहन चालक गिरफ्तार

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 7, 2024

कोरबा// कोरबा के लेमरू थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम लाम पहाड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक लेमरू थाना अंतर्गत ग्राम लाम पहाड़ निवासी घुरसाय कुजुर का बेटा सुमित कुजुर (16 साल) शनिवार की दोपहर बाइक से घूमने निकला था। वह अपने 15 साल के दोस्त सुरेंद्र कुजुर ​​​​​​के साथ लेमरू की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव से थोड़ी ही दूर मोड़ में विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से सुमित के बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में एक नाबालिग की मौत

हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया था। इस बीच पिता घुरसाय कुजुर और राम कुजुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने सुमित कुजूर को मृत घोषित कर दिया।

नाबालिग के जांघ की हड्डी टूट गई।

नाबालिग के जांघ की हड्डी टूट गई।

बेटे के घायल होने के बाद मिली हादसे की जानकारी

हादसे में घायल सुरेंद्र कुजुर का इलाज जारी है। सुरेंद्र के जांघ की हड्डी टूट गई है। उसके पिता का कहना है कि सुरेंद्र दोपहर करीब 12 बजे बकरी चराने गया था। वह सुमित के साथ कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं थी। उन्हें मौके पर पहुंचने के बाद उसके सड़क हादसे में घायल होने की जानकारी मिली।

हालत गंभीर होने के कारण बयान नहीं दे पाया नाबालिग।

हालत गंभीर होने के कारण बयान नहीं दे पाया नाबालिग।

जिला अस्पताल थाना प्रभारी दाऊद खुजुर ने बताया कि मेमो के आधार पर घायल का बयान लेने गए, लेकिन नाबालिग की हालात गंभीर होने के कारण वह बयान नहीं दे पाया। परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। इस हादसे में एक की मौत और दूसरा घायल है। पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।