विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन 06 जनवरी को

कोरबा(CITY HOT NEWS)// / भारत सरकार की लोक हितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आमजन निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं। विगत कई दिवस से सतत् रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 06 जनवरी 2024 को विकासखंड कोरबा के ग्राम कटकोना में 10 बजे से, केरवां, ढेंगुरडीह में 2 बजे से, विकासखंड कटघोरा के ग्राम सिंघाली में 11 बजे से और ग्राम विजयपुर में 2 बजे से, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के घोंसरा में 10 बजे से, जामकछार/गडरा में दोपहर 2 बजे से, करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम भेलवागुड़ी, सीधापाठ में 10 बजे से तथा खरहरकुड़ा में 2 बजे से, विकासखंड पाली के ग्राम निरधी में 09 बजे से और सिल्ली में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया जाएगा।