मरीज की मौत के बाद डॉक्टर से हाथापाई : परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, विरोध में डॉक्टरों ने OPD रखा बंद…

बलरामपुर// बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान रविवार को एक मरीज की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर से गाली-गलौज की और कॉलर पकड़कर हाथापाई की। अब आक्रोशित डॉक्टर और स्टॉफ सोमवार को ओपीडी बंद कर हड़ताल पर चले गए।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम ओदारी निवासी अनिल जायसवाल (42 वर्ष) को पेट में दर्द की शिकायत थी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में शनिवार शाम भर्ती कराया गया था। उसका इलाज किया जा रहा था। रविवार को अनिल की मौत हो गई।

बिना इलाज कराए लौटे मरीज।

बिना इलाज कराए लौटे मरीज।

विरोध में सुबह से ओपीडी बंद

परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए बड़े भाई सत्यनारायण जायसवाल (44 वर्ष) ने ड्यूटी डॉक्टर प्रशांत सिंह से गाली-गलौज करते हुए उनका कॉलर पकड़ लिया। वहीं, विरोध में डॉक्टरों और स्टॉफ नर्सों ने ओपीडी बंद कर दिया। जिससे मरीज इधर- उधर भटक रहे हैं।

दोनों पक्षों ने की शिकायत

इस मामले में चिकित्सक ने रामनारायण जायसवाल के खिलाफ हाथापाई, गालीगलौज और रामानारायण जायसवाल ने डॉक्टरों पर गलत इलाज के कारण भाई की मौत होने की शिकायत वाड्रफनगर पुलिस चौकी में की है।

अस्पताल में डॉक्टरों की खाली पड़ी कुर्सियां।

अस्पताल में डॉक्टरों की खाली पड़ी कुर्सियां।

एफआईआर की मांग पर अड़े डॉक्टर

इस मामले की सूचना पर वाड्रफनगर एसडीएम चेतन साहू सहित प्रशासनिक अमला और पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने कहा कि वे एफआईआर के बाद ही वापस ड्यूटी पर लौटेंगे। एसडीएम ने मामले में जांच कर एफआईआर के निर्देश दिए हैं। चिकित्सकों ने वाड्रफनगर सीएचसी में पुलिस सहायता केंद्र खोलने और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की भी मांग की है।

इमरजेंसी के लिए लगाई ड्यूटी

वाड्रफनगर बीएमओ डॉ. शशांक गुप्ता ने अस्पताल में इमरजेंसी के लिए फिल्ड डॉक्टर की ड्यूटी लगाई है। इस कारण अस्पताल में जनरल ओपीडी बंद है। बीएमओ ने कहा कि ड्यूटी डॉक्टर के साथ हुई घटना से डॉक्टर और स्टॉफ में नाराजगी है।