बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी के सम्बंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा गहन समीक्षा की गई…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 4, 2024
बेमेतरा(CITY HOT NEWS)///
भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सम्पूर्ण देश मे किया जा रहा है। जिससे योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाया जा सके। नगर पंचायत बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं जैसे – स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं/मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित की जाएगी ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाया जा सके। उक्त उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार द्वारा राज्यों के सहयोग से प्रारम्भ किया गया है। कार्यक्रम दिनांक 7 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 11 स्थित मड़ई मैदान में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रभावी व्यक्तियों तथा गणमान्य नागरिकों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु निकाय स्तर पर टीम गठित की गई है जिसकी तैयारी के सम्बंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बैठक लेकर गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गई। बैठक में नोडल अधिकारी श्री मयंक राठौड़, लेखापाल श्री ओमप्रकाश शाकार, श्री अजीत वर्मा, स्थापना प्रभारी श्री विपुल चौबे, कैशियर श्री उपेंद्र बंजारा, श्री अरुण चतुर्वेदी, श्री रामसेवक शर्मा, श्री देवकुमार के साथ नगर पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।