पुलिस सुरक्षा में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई: यात्री बस पर पथराव, सब्जियों के दाम बढ़े; CM ने कंट्रोल रूम बनाने के दिए निर्देश…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 2, 2024

रायपुर// छत्तीसगढ़ में बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल उग्र होने लगी है। ट्रक, बस चालकों ने मंगलवार शाम को रायपुर-जगदलपुर-ओडिशा नेशनल हाईवे-30 जाम कर दिया। वहीं सुकमा में यात्री को लेकर जा रही बस पर पथराव कर दिया गया। इसके चलते बस के शीशे टूट गए। इससे पहले बिलासपुर में भी पंप कर्मचारी और एक युवक के बीच मारपीट हुई थी।

बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का असर पेट्रोल-डीजल और सब्जी सप्लाई पर पड़ा है। इसके चलते रिटेल में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। कोरबा में पुलिस सुरक्षा में पेट्रोल-डीजल टैंकों को भेजा जा रहा है। सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर और कोंडागांव के कुछ पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं।

सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर-एसपी और अन्य अफसरों की ली बैठक।

सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर-एसपी और अन्य अफसरों की ली बैठक।

आवश्यक वस्तुओं को आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश

दूसरी ओर हड़ताल को लेकर CM विष्णुदेव साय ने आवश्यक वस्तुओं की सुचारु आपूर्ति बनाये रखने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, किल्लत नहीं होनी चाहिए। साथ ही जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रहे। इसके लिए सीधे तौर पर कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे।

सीएम ने बैठक में कहा कि आम लोगों तक इसकी सही जानकारी पहुंचे और भ्रामक खबरें न फैले। अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाए। अधिकारी पेट्रोल, डीजल, दवाइयां, फल, सब्जी, अनाज की उपलब्धता की जानकारी लें और इसकी सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें।

प्रदेश और जिला स्तर पर बनाया जाए कंट्रोल रूम

पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करे और स्थिति पर नजर बनाए रखें। प्रदेश व जिले स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाए जो 24 घंटे संचालित हो। किसी भी आवश्यक वस्तु की आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन सभी स्टाक होल्डरों से बात करे कि कहीं जमाखोरी तो नहीं हो रही।

कोरबा में पुलिस सुरक्षा के बीच डिपो से अन्य जिलों में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की सप्लाई की जा रही है।

कोरबा में पुलिस सुरक्षा के बीच डिपो से अन्य जिलों में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की सप्लाई की जा रही है।

रायपुर में सुबह से कई पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन लगी हुई है, कुछ पंप ड्राई हो चुके हैं।

रायपुर में सुबह से कई पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन लगी हुई है, कुछ पंप ड्राई हो चुके हैं।

रिटेल बाजार में 10 से 20 रुपए बढ़े सब्जियों के दाम

रायपुर के डूमरतराई थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्‌डी ने बताया कि 75 प्रतिशत तक सब्जियों की सप्लाई ठप हो चुकी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगाल और गुजरात से सब्जियां लेकर आने वाले ट्रक पहुंचे ही नहीं हैं। आम दिनों में रायपुर की मंडियों में 120 से 130 ट्रक आते हैं, लेकिन सोमवार को सिर्फ 30 ही पहुंचे हैं। इससे रिटेल में 10 से 20 रुपए सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।

सब्जीआज के दामकल के दाम
गाजर30 से 4025 से 30
गोभी50 से 6040 से 50
बंधी गोभी3025 से 30
लौकी20 से 2520
करेला6050
मिर्ची10040
धनिया8050 से 60
अदरक120110 से 120
बैगन4030
टमाटर2020
आलू2020
प्याज3030
मटर40 से 6040 से 50

फ्यूल सप्लाई जारी रखने के आदेश

सोमवार को दिनभर मंदिर हसौद के पेट्रोल और LPG डिपो में ट्रक खड़े रहे। इसके चलते रायपुर और आस-पास के शहरों में पेट्रोल की किल्लत हो गई। इसे देखते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक जितेंद्र शुक्ला ने आदेश जारी कर कहा है कि, ये आवश्यक सेवाओं में हैं। इन्हें रोकने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल का असर 7 तस्वीरों में…

ड्राइवरों की हड़ताल के कारण रायपुर में सब्जियों की आवक कम हो गई है। मंगलवार को कुछ लोकल गाड़ियां ही पहुंची।

ड्राइवरों की हड़ताल के कारण रायपुर में सब्जियों की आवक कम हो गई है। मंगलवार को कुछ लोकल गाड़ियां ही पहुंची।

दुर्ग में पेट्रोल-डीजल लेने के लिए कार चालकों को लंबी लाइन में लगकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

दुर्ग में पेट्रोल-डीजल लेने के लिए कार चालकों को लंबी लाइन में लगकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

बिलासपुर के सिरगिट्‌टी स्थित पंप में पेट्रोल डलवाने को लेकर विवाद हुआ तो कर्मचारियों और युवक के बीच जमकर मारपीट हुई।

बिलासपुर के सिरगिट्‌टी स्थित पंप में पेट्रोल डलवाने को लेकर विवाद हुआ तो कर्मचारियों और युवक के बीच जमकर मारपीट हुई।

अंबिकापुर स्थित बस स्टैंड पर बसें नहीं पहुंचने के कारण यात्री परेशान होते रहे। यहां पर टैक्सी का भी परिचालन बंद है।

अंबिकापुर स्थित बस स्टैंड पर बसें नहीं पहुंचने के कारण यात्री परेशान होते रहे। यहां पर टैक्सी का भी परिचालन बंद है।

कोंडागांव में भी नारायणपुर मोड़ से लेकर जय स्तंभ चौक बस स्टैंड तक सभी जगह चालक प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां पर शहर के करीब सभी पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं।

कोंडागांव में भी नारायणपुर मोड़ से लेकर जय स्तंभ चौक बस स्टैंड तक सभी जगह चालक प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां पर शहर के करीब सभी पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं।

सुकमा : यात्रियों को लेकर जाने से नाराज चालकों ने किया पथराव

  • सुकमा जिला मुख्यालय में यात्री पर पथराव किया गया है। बस के शीशे टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि बस चालक कोंटा से सुकमा होते हुए जगदलपुर जा रहा था। जिससे हड़ताल पर गए चालक नाराज हो गए और बस पर पथराव कर दिया।

कोरबा : पुलिस सुरक्षा में पहुंचाए जा रहे पेट्रोल-डीजल टैंक

  • कोरबा में पुलिस सुरक्षा में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की सप्लाई की जा रही है। दर्री ऑयल डिपो से पुलिस सुरक्षा के बीच टैंकरों को राज्य के अन्य जिलों तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड में ट्रांसर्पोटर्स और चालकों की बैठक लेकर नए कानून के बारे में जानकारी दी।

रायपुर : 3 तारीख तक बसों की हड़ताल

  • रायपुर में पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन लगी है। लोगों को लंबे इंतजार के बाद पेट्रोल मिल पा रहा है। कई पंप खाली हो चुके हैं। इंटर स्टेट बस टर्मिनल में पहुंच रहे यात्री भी निराश होकर लौट रहे हैं। लोकल और अन्य राज्यों की बसें बंद हैं। चालक 3 जनवरी तक आंदोलन जारी रखने की बात कर रहे हैं।
  • निजी स्कूल के बस ड्राइवरों और मैनेजमेंट का कहना है कि उनके पास केवल एक या दो दिन का पेट्रोल बचा है। आगे पेट्रोल नहीं मिला तो स्कूल बसों के पहिए भी थम जाएंगे।

बिलासपुर : NH जाम करने पर होगी FIR

  • बिलासपुर जिला प्रशासन ने सोमवार को स्थानीय ट्रक-बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। ड्राइवरों को हड़ताल पर नहीं जाने को लेकर समझाया गया है। ट्रक और बस मालिकों से कहा गया कि वे अपने ड्राइवरों को टोल प्लाजा में अनावश्यक रूप से ट्रक खड़ा करने से मना करें। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
रायपुर के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में यात्री बसों के पहिए थम गए। हड़ताल के कारण बस स्टैंड आने वाले यात्री वापस लौट रहे हैं।

रायपुर के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में यात्री बसों के पहिए थम गए। हड़ताल के कारण बस स्टैंड आने वाले यात्री वापस लौट रहे हैं।

दुर्ग-भिलाई : पेट्रोल पंप पर सुबह से रात तक रही भीड़

  • दुर्ग और भिलाई के पेट्रोल पंप पर सुबह से लेकर रात तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। लोगों को एक से दो घंटे तक लाइन में लगना पड़ा, तब जाकर उन्हें पेट्रोल मिल पाया। पेट्रोल पंप में डीजल पेट्रोल न मिलने से बसें और टैक्सी भी बड़ी संख्या में बंद रहीं।
  • वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वीडियो जारी कर कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है। हड़ताल के दौरान किसी भी पेट्रोल या डीजल के टैंकर को नहीं रोका जा रहा है। लोग अफवाह में आकर जबरदस्ती का गाड़ियों में डीजल पेट्रोल भराने के लिए न पहुंचे।

अंबिकापुर : स्कूलों के बस और वैन भी बंद

  • अंबिकापुर के सभी प्रमुख स्कूलों के बस एवं वैन भी आज बंद हैं। स्कूल बस एवं वैन संचालकों ने बताया कि नए कानून के विरोध में दो दिनें बसें एवं वैन नहीं चलेंगे। बुधवार को भी स्कूल बसों एवं वैनों का संचालन बंद रहेगा। जिले के 40 फीसदी पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं।
  • अंबिकापुर से रायपुर, बिलासपुर, गढ़वा, बनारस, इलाहाबाद और अन्य स्थानों के लिए रात को चलने वाली करीब 100 से ज्यादा यात्री बसें नहीं गईं। इससे यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा। इतनी ही संख्या में अंबिकापुर आने वाली बसें नहीं आई हैं। 
रायपुर में सोमवार रात तक पेट्रोल पंप में लोगों की भीड़ लगी रही।

रायपुर में सोमवार रात तक पेट्रोल पंप में लोगों की भीड़ लगी रही।

जगदलपुर : बाइक के लिए 1 लीटर पेट्रोल तय

  • ट्रक, बस चालकों समेत ड्राइवर संघ के सदस्यों ने रायपुर-जगदलपुर-ओडिशा नेशनल हाईवे 30 पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। ओडिशा और रायपुर की तरफ से आ रहे वाहनों को रोका गया। ​​​​​​​जगदलपुर के अधिकांश पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं। जिनमें थोड़ा बहुत पेट्रोल-डीजल है उसका स्टॉक भी आज तक का ही है।
  • जगदलपुर में स्कूल बसें चल रही हैं। जिन पेट्रोल पंप में पेट्रोल-डीजल है वहां एंबुलेंस, स्कूल बस, नगर निगम के वाहनों में पर्याप्त पेट्रोल-डीजल दिया जा रहा है। जबकि अन्य वाहनों को कम दिया जा रहा है। बाइक के लिए 1 लीटर निर्धारित कर दिया गया है।

2 लाख ट्रक चलते हैं CG में

बस्तर-कोरापुट ट्रक एसोसिएशन के संरक्षक जसबीर सिंह ढिल्लन ने बताया कि बस और ट्रक चालकों की ये हड़ताल बुधवार को भी जारी रह सकती है। हम भी ड्राइवर्स काे ऐसी हालत में गाड़ी ले जाने नहीं कह पा रहे। हम उनकी मांगों का समर्थन करते हैं।

जसबीर ढिल्लन ने बताया कि प्रदेश में 2 लाख ट्रक चलते हैं। इनका काम सिर्फ प्रदेश में ऑपरेट करना नहीं होता, बल्कि ये प्रदेश से बाहर एक्सपोर्ट इम्पोर्ट का सबसे बड़ा जरिया हैं। 4 से 5 लाख सिर्फ ड्राइवर और हेल्पर ही इस काम से जुड़े हैं।

ट्रांसपोर्ट कंपनियों में और भी स्टाफ होते हैं। लगभग 10 लाख के आस-पास कर्मचारियों का काम प्रभावित हो रहा है। पूरे प्रदेश में जरूरी चीजों की सप्लाई न होने की वजह से आने वाले दो-तीन दिनों में आम लोगों को और भी किल्लत होगी।पेट्रोल, सब्जी, दूध की सप्लाई पर असर पड़ेगा।

रायपुर में डूमरतराई के कौशल्या विहार गेट के सामने (कमल विहार ) बड़ी संख्या में स्कूल बस ड्राइवर जमा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

रायपुर में डूमरतराई के कौशल्या विहार गेट के सामने (कमल विहार ) बड़ी संख्या में स्कूल बस ड्राइवर जमा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

हिट एंड रन कानून पर विचार करे सरकार

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने हिट एंड रन कानून को सख्त बनाने का विरोध किया है। संगठन के आह्वान पर ही चक्काजाम और हड़ताल शुरू हुई है। AIMTC की अगली बैठक 10 जनवरी को होगी। इसमें फैसला लिया जाएगा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो किस तरह से सरकार के सामने अपना पक्ष रखा जाए।

क्यों हो रही ये हड़ताल

केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए ‘हिट एंड रन’ कानून में बदलाव किया जा रहा है। ड्राइवर इस कानून को लाने का विरोध कर रहे हैं। दरअसल, इंडियन पीनल कोड, 2023 में हुए संशोधन के बाद एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा और 7 लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

इस संशोधन का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने भी विरोध किया है। एआईएमटीसी के अध्यक्ष अमृतलाल मदान ने कहा, “यह नियम आने के बाद भारी वाहन चालक अपनी नौकरियां छोड़ रहे हैं।