हर दर्द के इलाज का उस्ताद बताकर 2 लाख ठगा: महिला के पैर में पीतल की पाइप लगाई, फिर मुंह से लिक्विड निकाला;ऐसे हुआ गिरफ्तार…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 30, 2023

रायपुर// राजधानी रायपुर की पुलिस ने इलाज के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने खुद को हर दर्द का इलाज करने वाला उस्ताद बताया। उसने ढोंग करने के लिए महिला के पैर में पीतल की पाइप लगाई। फिर अपने मुंह से लिक्विड जैसा कुछ निकाला। इसके बाद रायपुर में 2 लोगों से 2 लाख 10 हजार रुपये ठग लिए। मामला सिटी कोतवाली और टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

पीड़ित 75 साल के रामगोपाल व्यास ने सिटी कोतवाली पुलिस को बताया कि वे CSEB के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। 26 दिसम्बर को डॉक्टर सलाहुद्दीन उर्फ आरके पठान सुबह के वक्त उनके घर पहुंचा। उसने खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताते हुए हर दर्द ठीक करने में खुद को उस्ताद बताया। इससे वे उसके झांसे में आ गए। उसने अपनी पत्नी के पैरों के दर्द का उसे इलाज करने के लिए कहा।

पीतल के पाइप से इलाज करने का नाटक

आरोपी सलाउद्दीन ने पीड़ित से कहा कि हर बार पैर के अंदर का पस निकालने के लिए 5 हजार रुपये लगेंगे। फिर उसने अपने बैग से पीतल की पाइप निकाला और पैर में दर्द वाली जगह पर रख दिया। इसके बाद वो मुंह से कुछ लिक्विड जैसा पदार्थ निकालने लगा। ऐसा उसने कई बार किया।

नौकरानी को 50 रुपये देकर दवाई लेने भेज दिया

आरोपी ने वारदात के वक्त घर में काम कर रही नौकरानी को वहां से हटाने के लिए साजिश रची। उसने नौकरानी के हाथ में 50 रुपये दिए। फिर उसे किसी दवाई का नाम बताकर मेडिकल स्टोर भेज दिया। ताकि वो बुजुर्ग दंपती को आराम से अपनी बातों में फंसा सके। उसने रामगोपाल से 1 लाख 74 हजार रुपये वसूल लिए।

आरोपी के पास से 2 लाख 10 हजार रुपये जब्त किए गए हैं।

आरोपी के पास से 2 लाख 10 हजार रुपये जब्त किए गए हैं।

कैलाशपुरी में भी महिला से की 45 हजार की ठगी

आरोपी ने 27 दिसंबर को बूढ़ा तालाब के पास कैलाशपुरी में भी एक महिला से इसी तरह इलाज के नाम पर 45 हजार रुपए वसूल लिए थे। वहां पर भी आरोपी ने शरीर के दर्द दूर करने के नाम पर गुमराह किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से दोनों वारदातों के 2 लाख 10 हजार रुपये जब्त किए हैं।

विजिटिंग कार्ड में दिए नंबर से पकड़ाया

आरोपी के इलाज के बाद उनकी पत्नी को आराम लगा। फिर आरोपी ने उन्हें अपना विजिटिंग कार्ड दिया। जिसमें दिए नंबर पर पीड़ित को 15 दिन बाद कॉल करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने अगले दिन खुद ही व्हाट्सएप कॉल किया और हालचाल भी जाना। इसके अलावा कुछ और पैसों की मांग की। जिसके बाद रामगोपाल को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

आरोपी मूल रूप से बूंदी राजस्थान के रहने वाला है।

आरोपी मूल रूप से बूंदी राजस्थान के रहने वाला है।

पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर किया गिरफ्तार

रायपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में शिकायत होने के बाद FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू की। साइबर टीम के एक्सपर्ट की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। जिसके बाद पुलिस ने मूल रूप से बूंदी राजस्थान के रहने वाले डॉक्टर सलाहुद्दीन उर्फ आरके पठान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।