बीजापुर : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 29, 2023

बीजापुर(CITY HOT NEWS)//

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 हेतु पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षण 27 एवं 28 दिसम्बर को कलेक्टोरेट में आयोजित हुआ प्रथम दिवस 27 दिसम्बर को दो चरणों में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में उसूर एवं भोपालपटनम, द्वितीय पाली में भैरमगढ़ एवं बीजापुर एवं 28 दिसम्बर 2023 को द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण में कुटरू, गंगालूर एवं नारायणपुर जिले के मतदान केन्द्रों के बीएलओ उपस्थित हुऐ। उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण में समस्त बीएलओ एवं सुपरवाईजर को मास्टर ट्रेनर द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 सहित बीएलओ एप्प में कार्य का निराकरण करना उसकी एंट्री के बारें में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उनके शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डीएसई एवं पीएसई की संख्या एवं फॉर्मेट मतदान केन्द्रवार छायाप्रति आयोग द्वारा प्रदत्त सॉफ्टवेयर से प्रिंट किया हुआ समस्त बीएलओ को प्रदाय किया गया।