रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग कर्मचारी ने मांगी माफी: वायरल VIDEO में कार सवार युवकों से की थी बतमीजी, कहा-वीडियो DM को भेजना है तो भेज दे..

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 25, 2023

रायपुर// राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पार्किंग में एक कर्मचारी ने कुछ युवकों के साथ बदतमीजी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक रायपुर के डीएम को भी वीडियो भेज देने की बात कहते दिखा। जिसके बाद पुलिस ने युवक पर एक्शन लेते हुए उस पर प्रतिबंधनात्मक एक्शन लेते हुए जेल भेज दिया। ये पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि युवक का वायरल वीडियो रविवार का है। जिसमें कार सवार 3 युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 की साइड से गुजर रहे है। उसी दौरान वहां मौजूद ठेका पार्किंग का कर्मचारी युवकों के साथ किराए को लेकर विवाद कर रहा है। जब युवकों ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया तो गुस्से में आकर आरोपी ने उनके कहा कि ये वीडियो DM को भेजना है तो भेज दे। इसके बाद उनके बीच बहस होती रही।

घटना के बाद गुढ़ियारी थाना पुलिस ने युवक पर एक्शन लिया।

घटना के बाद गुढ़ियारी थाना पुलिस ने युवक पर एक्शन लिया।

अब माफी मांगते वीडियो आया सामने

इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसमें युवक की दबंगई साफ नजर आ रही थी। घटना के बाद गुढ़ियारी थाना पुलिस ने युवक पर एक्शन लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक पर प्रतिबंधनात्मक एक्शन लेते हुए उसे जेल भेजा गया है।

घटना रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग की है।

घटना रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग की है।

कार्रवाई से पहले युवक का माफी मांगते हुए वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उसने खुद को राजातालाब निवासी मोहम्मद हसन बताया। इसमें युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए उन युवकों से माफी मांगी है। जिनके साथ उन्होंने दुर्व्यवहार किया था।

दरअसल रायपुर रेलवे स्टेशन के कर्मचारी अक्सर वहां आने-जाने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते रहते है। अक्सर यात्रियों का वाहन पार्किंग के कर्मचारियों के साथ अधिक किराया वसूली को लेकर भी विवाद सामने आता रहता है।