रायपुर में ATM तोड़ने की कोशिश: लॉकर नहीं टूटा तो CCTV और अलार्म उखाड़ ले गया चोर, ब्रांच मैनेजर ने दर्ज कराई FIR…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 25, 2023
रायपुर// राजधानी रायपुर में एक चोर ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब लॉकर तोड़ने में सफल नहीं हो पाया तो वहां लगे CCTV कैमरा और अलार्म को ही उखाड़ दिया। फिर उसे लेकर मौके से फरार हो गया। ये पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया कोटा ब्रांच की मैनेजर सत्यवती बेहरा ने थाने में FIR दर्ज करवाई है कि 24 दिसंबर की रात डेढ़ बजे के करीब चोर ने बमलेश्वरी नगर मेन रोड स्थित एटीएम के अंदर घुसा। उसने पहले एटीएम लॉकर वाले हिस्से के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की।
जब वह सफल नहीं हो पाया तो एटीएम के अंदर लगे 2 सीसीटीवी कैमरे और अलार्म को उखाड़ दिया। जिससे उसकी पहचान न हो पाए।
एटीएम के लॉकर वाले हिस्से के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की। फाइल फोटो
इस मामले में गुढ़ियारी थाना प्रभारी परस पांडेय ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने देर रात ATM में हुई तोड़फोड़ की जानकारी बैंक को दी। जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस फरार आरोपी की पहचान कर रही है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।