रायगढ़ में हादसा, 2 दोस्तों सहित 3 की मौत: ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला; धरमजयगढ़ में जिस ट्रैक्टर से गया, उसी से दबकर मरा…

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो दोस्तों सहित 3 लोगों की मौत हो गई। घरघोड़ा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया। वहीं रैरूम क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

रायगढ़ में ट्रक की टक्कर से 2 बाइक सवारों की मौत ।
जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा के कसैया पारा निवासी करण चौहान (25 साल) और देवा राम चौहान (18 साल) बाइक से घर लौट रहे थे। अभी वे कसैया गांव के पास पहुंचे थे कि धरमजयगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। सामने से टक्कर मारते हुए ट्रक दोनों को कुचलता हुआ निकल गया।
चालक पकड़ा गया, ट्रक जब्त
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक मजदूरी के लिए गए थे। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ है। इस मामले में चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया गया है। राहगीरों ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है।

हादसे के बाद सड़क किनारे मिली लाश।
जिस ट्रैक्टर से गया, उसी से कुचलकर मौत
वहीं धरमजयगढ़ क्षेत्र में भी एक युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की पहचान लैलूंगा के ग्राम झरन निवासी विकास भगत के रूप में हुई है। वह अपने एक अन्य साथी के साथ ट्रैक्टर लेकर नदी किनारे रेत भरने के लिए ससकोबा गया था। इस दौरान लौटने के दौरान वह ट्रैक्टर से कुचल गया।

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में बालू लेने गए युवक की ट्रेक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे विकास का शव मिला था। उसके पास ही ट्रैक्टर भी खड़ा था और चालक भाग गया था। ऐसे में आशंका है कि विकास की हादसे में मौत देखकर उसका साथी घबराकर भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। अभी तक उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी भेजा।
सड़क हादसा रोकने में प्रशासन नाकाम
रायगढ़ जिले में कई कोयला खदानें हैं। ऐसे में ट्रेलर और डंपरों की भरमार है। सड़कों का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इनको रोकने के लिए जिला प्रशासन कई बार डेंजर जोन का दौरा कर चुका है। इसके बावजूद सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में कोई सफलता नहीं मिल सकी है।