महासमुंद : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 14, 2023

महासमुंद(CITY HOT NEWS)//

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न निजी संस्थाओं में तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के लिए जागरुकता कार्यशाला व चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जागरूकता कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे के निर्देशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) श्री रोहित वर्मा के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी (एनटीसीपी) डॉक्टर छत्रपाल चंद्राकर के सहयोग से आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम स्थानीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट, महाविद्यालय एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित था। जिसमें विद्यार्थियों को तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र के बारे में जानकारी दी गई साथ ही कोटपा एक्ट 2003 की धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया।