कोरबा में दुर्व्यवहार के आरोप में प्रधान पाठक निलंबित:छात्राओं के साथ करता था मारपीट व अश्लील हरकत, विरोध करने पर देता था धमकी…

कोरबा// कोरबा के कटघोरा विकासखंड के एक स्कूल में एक प्रधान पाठक की शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आई है। सरकारी बालिका आश्रम की छात्राओं ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया।

छात्राओं का कहना है कि प्रधान पाठक उनके साथ मानसिक और शारीरिक शोषण करता था। कई बार विरोध किए जाने पर वह डराता-धमकाता था। आरोपी ने एक नहीं बल्कि कई छात्राओं के साथ गंदी हरकतों को अंजाम दिया। इससे परेशान हो कर छात्राओं ने छात्रावास की अधीक्षिका को पूरी आपबीती बताई। जिसके बाद तत्काल इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई।

4 सदस्यीय कमेटी ने जांच के बाद सौंपी रिपोर्ट

शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम बनाई गई। 4 सदस्यीय कमेटी के द्वारा की गई जांच और अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने घरीपखना प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक संदीप कुमार अग्रवाल को निलंबित कर दिया है।

प्रधान पाठक पर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप।

प्रधान पाठक पर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप।

निलंबन अवधि में भेजा गया मुख्यालय

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रधान पाठक संदीप अग्रवाल पर सरकारी बालिका आश्रम की छात्राओं ने शारीरिक और मानसिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए थे। प्रधान पाठक के खिलाफ शिकायत पर उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में संदीप अग्रवाल का मुख्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरगा विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा नियत किया गया है।