उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल धंसी, 40 मजदूर फंसे: ऑक्सीजन भेजी जा रही; NDRF-SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: November 12, 2023
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार 12 नवंबर को एक निर्माणाधीन सुरंग धंस गई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मलबे में करीब 40 मजदूर फंसे हुए हैं। सुरंग ब्रह्मकमल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बन रही है। फिलहाल टनल के अंदर ऑक्सीजन भेजा जा रहा है।
हादसा रविवार सुबह 4 बजे हुआ। सुरंग 4 किमी लंबी है। जानकारी के मुताबिक, इसका करीब 150 मीटर हिस्सा धंस गया।
हादसा रविवार सुबह 4 बजे हुआ। सुरंग 4 किमी लंबी है। निर्माणाधीन टनल का 150 मीटर हिस्सा धंस गया। अधिकारियों के मौजूदा अनुमान के मुताबिक, मजदूरों को निकालने में 2-3 दिन लग सकते हैं। मलबे को काटने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग मशीनों की व्यवस्था की जा रही है
टनल हादसे की तस्वीरें…
टनल से मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है।
टनल धंसने की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड, नेशनल हाईवेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि. के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
चार धाम रोड प्रोजेक्ट के तहत ये ऑल वेदर (हर मौसम में खुली रहने वाली) टनल बनाई जा रही है। इसके बनने के बाद उत्तरकाशी से यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किमी तक कम हो जाएगी।