कोरबा में मोटर गैरेज में लगी भीषण आग:टाटा शोरूम के सामने गैरेज से उठी आग की लपटें, दो कार जलकर खाक

कोरबा// कोरबा के टीपी नगर स्थित टाटा शोरूम के सामने रोशन गैरेज में आग लग गई। वहीं गैरेज में खड़े दो कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दो कार जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दरअसल, सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत वाल्मीकि अटल आवास में रोशन महंत निवास करता है। वह टीपी नगर स्थित टाटा शोरूम के सामने रोशन गैरेज का संचालन करता है। इस गैरेज में कार सहित अन्य चार पहिया में सुधार का काम किया जाता है।

फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बीते शुक्रवार को रोशन रोजाना की तरह काम करने के बाद रात को गैरेज बंद कर घर चला गया था। देर रात रास्तों से गुजर रहे लोगों की नजर गैरेज में पड़ी। जहां मोटर गैरेज से धुआं के साथ आग की लपटें निकल रही थी। आग ने गैरेज में खड़ी चार पहिया वाहनों को चपेट में लेना शुरू कर दिया था।
सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड घटनास्थल पहुंची। फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन दो कार जलकर खाक हो चुकी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस मामले में पुलिस विवेचना कर रही है।