रायगढ़ में कार से 8 लाख रुपए बरामद: चुनाव में अवैध कैश फ्लो रोकने चेकिंग अभियान, वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया आरोपी…

रायगढ़// रायगढ़ जिले में सघन चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार को एक कार से 8 लाख रुपए की संदिग्ध रकम बरामद हुई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त कराना पुलिस-प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए SP सदानंद कुमार के निर्देश पर लगातार SST, FST और विभिन्न थाना पुलिस की टीम संदिग्ध सामानों और कैश पर कार्रवाई कर रही है।
गुरुवार दोपहर को भी गाड़ियों की सघन चेकिंग के दौरान ढिमरापुर चौक पर सिटी कोतवाली पुलिस ने एक सफेद रंग की कार को रोका। उसकी तलाशी लेने पर कार के अंदर लाल रंग का बैग मिला। जिसमें 500-500 रुपए के 16 बंडल में रखे कुल 8 लाख रुपए बरामद हुए।
कार चालक ओम प्रकाश गुप्ता से पूछताछ करने पर उसने खुद को जूटमिल थाना क्षेत्र के केसला का रहने वाला बताया। वो रकम से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं पेश कर सका, जिसके बाद पुलिस ने रुपयों को जब्त कर लिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध रकम जब्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना दे दी है।