I LOVE YOU के कारण तोड़ा दोस्त का पैर:इंस्टाग्राम पर कमेंट, लड़की के पिता ने लगाई फटकार, 3 लोगों ने दोस्त को जमकर पीटा…

कोरबा// कोरबा में दो नाबालिगों की गहरी दोस्ती उस समय दुश्मनी में बदल गई, जब एक नाबालिग ने अपने दोस्त द्वारा नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम में किए गए अश्लील टिप्पणी की जानकारी पीड़िता के पिता को दे दी, जिससे खफा दोस्त ने बड़े भाई और दो अन्य के साथ मिलकर नाबालिग दोस्त की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र चेकपोस्ट के भदरा पारा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोस्त ने अपने ही दोस्त को गुस्से के कारण हॉकी स्टिक से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में नाबालिग का पैर फ्रेक्चर हो गया है। उसके सिर और कमर में भी गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाली गलौज कर जमकर पिटाई की
बताया जा रहा है कि बालको का रहने वाला नाबालिग सुबह टहलने निकला था। इसी दौरान उसकी मुलाकात बस्ती में ही रहने वाले आकाश यादव और उसके छोटे भाई से हुई। इस दौरान उन लोगों ने दो अन्य के साथ नाबालिग का रास्ता रोक लिया। उससे गाली गलौज कर जमकर पिटाई की। हॉकी स्टिक से पैर पर कई वार किए।

कोरबा में दोस्तों ने दोस्त का पैर तोड़ा।
दोनों नाबालिगों में थी गहरी दोस्ती
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर शांत कराया। घटना में गंभीर नाबालिग को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया। जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि घायल नाबालिग और आकाश के छोटे भाई के बीच गहरी दोस्ती थी। आरोपी आकाश के छोटे भाई ने एक किशोरी को इंस्टाग्राम में टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।

इंस्टाग्राम में I LOVE YOU लिखकर कमेंट किया था।
इंस्टाग्राम में I LOVE YOU लिखकर कमेंट
बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की के इंस्टाग्राम में I LOVE YOU लिखकर कमेंट किया था। ऐसे में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की करतूत को नाबालिग लड़की के पिता को दे दी थी। लड़की के पिता ने आकाश के भाई को फटकार लगाई थी। इस बात को लेकर दोस्ती में दरार आ गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना के बाद से आकाश और उसके छोटे भाई मौके की तलाश में थे। उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर नाबालिग पर हमला किया था। मामले में पुलिस ने आकाश और अन्य के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।