माचिस गोदाम में लगी भीषण आग: 3 दुकान जले, शॉर्ट सर्किट से घटना की आशंका, 8 दमकलों ने पाया आग पर काबू…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 26, 2023

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित व्यापार विहार में गुरुवार की सुबह माचिस गोदाम में भीषण आग लग गई। फॉस्फोरस से आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं और बगल की 2 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

व्यापारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। बाद में घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में 10 दमकल की गाड़ियां लगीं। आग से व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

व्यापार विहार में संभाग का सबसे बड़ा माल गोदाम है, जहां थोक में काम होता है और संभाग भर के बड़े व्यापारी खरीदारी करते हैं। गुरुवार की सुबह करीब 6.30 बजे नगर निगम की सफाई करने वाली टीम पहुंची, तब मां पार्वती ट्रेडर्स से धुएं के साथ आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी। उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों के साथ ही अन्य कारोबारियों को दी।

आग लगने की जानकारी मिलते ही पहुंचे दमकलकर्मी।

आग लगने की जानकारी मिलते ही पहुंचे दमकलकर्मी।

फारस्फोरस की वजह से तेजी से फैली आग

दरअसल, माचिस गोदाम के अंदर राजश्री गुटखा भी रखा था, जहां से सुबह धुआं उठना शुरू हुआ। इसके बाद आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पास की दो दुकानों तक पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों की भीड़ लग गई। वहीं दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे।

10 दमकल की मदद से आग पर पाया जा सका काबू

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को फैलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। 10 फायर ब्रिगेड के वाहन से 8 से 10 राउंड पानी मंगाकर आग पर काबू पाया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा लिया गया, फिर भी अंदर गोदाम से धुआं उठ रहा था, जिसे दमकलकर्मी बुझाने में लगे रहे।

तेज धुएं के साथ उठ रही थी आग की लपटें, ये देख सफाईकर्मियों ने दी आग लगने की खबर।

तेज धुएं के साथ उठ रही थी आग की लपटें, ये देख सफाईकर्मियों ने दी आग लगने की खबर।

आग से हुआ लाखों का नुकसान

व्यापारियों ने बताया कि मां पार्वती ट्रेडर्स के साथ ही पूजा ट्रेडर्स और आदर्श पशु आहार के गोदाम में आग लगी थी, जहां लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था। आग से दुकान के अंदर रखे माचिस, राजश्री, दाल और अनाज सहित पशु आहार भी जलकर खाक हो गए। इससे कारोबारियों को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।