प्रत्याशी के नामांकन दाखिले को लेकर कोरबा पंहुची कुमारी सैलजा: कांग्रेस प्रभारी बोलीं- मजबूत स्थिति में है पार्टी…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 26, 2023
कोरबा// कोरबा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नामांकन दाखिले को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा कोरबा पहुंची। इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है। कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और काफी वोटों से लीड कर रही है।
एसईसीएल के हेलीपैड पर कांग्रेस प्रत्याशी भी शामिल रहे।
कुमारी सैलजा ने बताया कि जिन्हें टिकट नहीं मिला है और बागी हैं। उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। बातचीत चल रही है। सभी छोटे-बड़े नेता मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कुमारी सैलजा हेलीकॉप्टर के जरिए एसईसीएल के हेलीपैड पर उतरी। जहां कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कुमारी सैलजा का स्वागत किया।
कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
कोरबा विधानसभा से राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, पाली-तानाखार से दिलेश्वरी सिदार, रामपुर विधानसभा से फूल सिंह राठिया, कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर चारों विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिले के दौरान घंटाघर ओपन थियेटर के मैदान में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही। उनके साथ सक्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत भी मौजूद रहे।