शुभम की हत्या कर दी, आकर नहर किनारे देख लो: कोरबा में दोस्तों ने जीजा को फोन पर दी जानकारी, मोबाइल को लेकर वारदात…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 16, 2023
कोरबा// कोरबा में मोबाइल के लेन-देन के विवाद में दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी दोस्तों ने उसके जीजा को फोन कर कहा कि शुभम की हत्या कर दी है, आकर नहर किनारे देख लो। घटना CSEB चौकी क्षेत्र की है।
कोरबा में दोस्तों ने ही चाकू मारकर की युवक की हत्या।
रविवार रात भैंस खटाल निवासी शुभम साहू उर्फ सूरजभान साहू (25 वर्ष) दवाई लेने निकला था। उसकी मुलाकात ढोढ़ीपारा के रहने वाले रिक्की यादव और प्रभाकर से हुई। दोनों शुभम को अपने साथ बस्ती के नहर पुल की ओर ले गए, जहां किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हुआ।
दोस्तों ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
विवाद इतना बढ़ा कि रिक्की और प्रभाकर ने शुभम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। उधर, शुभम खून से लथपथ पड़ा था, बस्तीवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
इलाज के दौरान शुभम की मौत
चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायल शुभम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रभाकर को गिरफ्तार कर लिया।
इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गई।
बिजली फिटिंग का काम करता था शुभम
मृतक शुभम के जीजा दीनदयाल साहू ने बताया कि शुभम साहू मूलतः सक्ति जिले के डभरा के चांटीपाली गांव का रहने वाला था। उनके साथ ढोढ़ीपारा बस्ती में रहता था। दोनों बिजली फिटिंग का काम करते थे। रात लगभग 11 बजे काम कर वापस लौटे थे।
शुभम की हत्या कर दी है, नहर किनारे आकर देख लो
काम से लौटने के बाद शुभम दवा लेने के लिए मेडिकल जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया। देर रात लगभग 12 बजे रिक्की यादव ने फोन कर कहा कि उसने शुभम की हत्या कर दी है। आकर नहर किनारे देख लो।
सीएसईबी चौकी क्षेत्र का यह पूरा मामला है।
मोबाइल लेन-देन का था विवाद
दीनदयाल ने बताया कि शुभम और आरोपियों के बीच मोबाइल लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। हत्या करने की नीयत से आरोपी उसे नहर किनारे लेकर गए। CSEB चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मामले में कुछ संदेहियों को पकड़ा गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद गुस्साए परिजन सोमवार को शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। जहां आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस की समझाइश के बाद परिवार वाले माने और घर चले गए।