बलौदा बाजार में मिड डे मिल खाने से बच्चे बीमार: 12 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका, अस्पताल में भर्ती…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 15, 2023
बलौदा बाजार// बलौदाबाजार के भाटापारा जिले के ग्राम लेवई के शासकीय मिडिल स्कूल में मिड डे मिल खाने से कुछ बच्चों की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद तुरंत सभी बच्चों को इलाज के लिए भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सभी बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। स्कूल प्रशासन ने भोजन के सैम्पल को जांच के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम लेवई के शासकीय मिडिल स्कूल में मिड डे मिल खाने के बाद 12 से अधिक बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बच्चों की तबीयत खराब होने की वजह फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका जताई जा रही है।
भोजन के बाद बच्चों ने की पेट और सिर दर्द की शिकायत
मिड डे मिल खाने के बाद सातवीं और आठवीं क्लास के लगभग 15 बच्चे अचानक पेट और सिर दर्द की शिकायत करने लगे और चक्कर आने की बात कहने लग। जिसके बाद बच्चों को स्कूल के शिक्षकों द्वारा पास के ही कड़ार ग्राम के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद समुचित इलाज के लिए भाटापारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसमें से तीन बच्चे की स्थिति ज्यादा गंभीर होने की जानकारी मिली। वहीं इलाज के बाद स्वस्थ बच्चों को घर भेज दिया गया।
फूड प्वाइजनिंग के चलते बच्चों की तबीयत खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
जांच के लिए भेजा गया सैंपल
लेवल स्कूल के शिक्षक फिरोज टंडन ने बताया की स्कूल में दुर्गा स्व सहायता समूह के द्वारा मिड डे मिल भोजन तैयार किया जाता है। बच्चों के बीमार होने की बात सामने आने पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने स्कूल में रखें दाल-चावल-सब्जी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। भाटापारा स्वास्थ केंद के बीएमओ डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी ने फ़ूड प्वाइजनिंग का मामला बताया।
इस मामले में एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने बताया कि मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। 4 बच्चों को उल्टी की शिकायत मिली थी। एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां बच्चों का इलाज किया जा रहा हैं। इस मामले की जांच की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी बीएल देवांगन ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य हैं।