Smartphone: भारत का स्मार्टफोन निर्यात पहुंचा 11 अरब डॉलर से अधिक, वैष्णव बोले- हम ग्लोबल लीडर बनने की राह पर…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 13, 2023
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के लिए यह एक बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि भारत के इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव – फोटो : twitter.com/AshwiniVaishnaw
नई दिल्ली// केंद्र सरकार स्मार्टफोन निर्यात को लेकर अक्सर अपनी पीठ थमथपाती है। वहीं भारत ने स्मार्टफोन निर्यात में काफी ऊंचाई को छू लिया है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को जानकारी दी कि भारत से स्मार्टफोन का निर्यात दोगुना होकर 11 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश मोबाइल डिवाइस सेगमेंट में ग्लोबल लीडर बनने की राह पर है।
उद्योग निकाय आईसीईए और उद्योग के सूत्रों के अनुमान के अनुसार, भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 11.12 बिलियन अमेरीकी डॉलर के करीब पहुंच गया, जिसमें आईफोन निर्माता एपल का कुल निर्यात का लगभग आधा हिस्सा है। वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के लिए यह एक बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि भारत के इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत से मोबाइल फोन का निर्यात दोगुना बढ़कर 90,000 करोड़ रुपये, लगभग 11.12 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया है, जो वित्त वर्ष 22 में 45,000 करोड़ रुपये था। सरकार ने देश से 10 अरब डॉलर मूल्य के मोबाइल फोन निर्यात का लक्ष्य रखा है।
आईसीईए के अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने कहा, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात भी 58 प्रतिशत बढ़कर 1,85,000 करोड़ रुपये हो गया है। अर्थव्यवस्था में कोई भी अर्थव्यवस्था या क्षेत्र बड़े निर्यात के बिना एक महान और जीवंत वैश्विक अर्थव्यवस्था नहीं बन सकती है। भारत मोबाइल फोन निर्यात में 100 प्रतिशत की वृद्धि पर सवार है, जो वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 90,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है।
उद्योग के सूत्रों के मुताबिक, अनुमान है कि 5.5 अरब डॉलर मूल्य के ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन के निर्यात में एपल की 50 फीसदी हिस्सेदारी है, जो करीब 45,000 करोड़ रुपये है। सूत्रों का अनुमान है कि 36,000 करोड़ रुपये के निर्यात के साथ सैमसंग का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है। एपल और सैमसंग को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया। सूत्र ने कहा कि कुल निर्यात में तीसरे पक्ष के निर्यात का योगदान करीब 1.1 अरब डॉलर का है। ये कंपनियां भारत में बने सभी ब्रांडों के फोन निर्यात करती हैं।
मोबाइल फोन का निर्यात 11 अरब डॉलर के पार
उधर, देश से मोबाइल फोन का निर्यात 2022-23 में 11 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। इसमें एपल का हिस्सा 50 फीसदी है। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने कहा कि कुल निर्यात 11.12 अरब डॉलर यानी 90,000 करोड़ रुपये रहा है। यह 2021-22 में 45,000 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना अधिक है। सूत्रों के मुताबिक, कुल निर्यात में सैमसंग का हिस्सा 40 फीसदी रहा है। थर्ड पार्टी के जरिये 1.1 अरब डॉलर का निर्यात हुआ है।