छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर:प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ले रहीं समितियों की बैठक, टिकट वितरण और चुनावी अनुशासन पर होगी चर्चा..

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 22, 2023

रायपुर// छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को दिन भर बैठकों का दौर जारी रहेगा। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा चुनाव समिति समेत अलग-अलग समितियों की बैठक लेंगी। कुछ बैठकों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।

फिलहाल प्रोटोकॉल समिति की बैठक चल रही है। जिसमें कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टी एस सिहदेव, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और मंत्री अमरजीत भगत मौजूद हैं। बैठकों में चुनावी रोड मैप के साथ-साथ अनुशासन और प्रोटोकॉल को लेकर भी चर्चा होगी।

कमेटियों की बैठकों को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारी कमेटी बनी हुई है। सभी समितियां अपना-अपना काम कर रही हैं। कोर कमेटी को जानकारी देंगे। आने वाले समय में सभी समितियों का काम बढ़ेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी कमेटियों से बातचीत करेंगे।

इन समितियों की होगी बैठक

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बैठकों का दौर चल रहा है। देर शाम तक चलने वाली इन बैठकों में चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपना चुनावी खाका तैयार करेगी। प्रोटोकॉल, स्वागत समिति, अनुशासन समिति, संचार समिति, चुनाव समिति, घोषणा पत्र समिति और कोर कमेटी यानी कुल 7 समितियों की बैठक होगी।

घोषणा पत्र के बिंदुओं पर होगी चर्चा

घोषणा पत्र समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। 2018 में पार्टी की ऐतिहासिक जीत में घोषणा पत्र का ही अहम रोल था। सीटों का जादुई आंकड़ा 2023 में भी बरकरार रहे इस लिए इस बार भी घोषणा पत्र पर पार्टी ज्यादा ध्यान दे रही है। बैठक में घोषणा पत्र के पॉइंट्स पर विस्तार से चर्चा होगी।