रायपुर : ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य श्री ऋतुराज रघुवंशी ने किया वृक्षारोपण
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 13, 2024
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान के तहत आज आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य श्री ऋतुराज रघुवंशी ने स्वास्थ्य भवन, अटल नगर नया रायपुर में पीपल पौधा का रोपण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाना था। वृक्षारोपण कार्यक्रम में
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत देश में सितम्बर 2024 तक 80 करोड़ एवं मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 4 करोड़ पौधारोपण किए जाने का लक्ष्य है।