व्यापारी को पहले बाइक से ठोका फिर भाई व साथियों को बुलवा कर बुरी तरह पिटवाया…

कोरबा। मामूली से सड़क हादसे में जब पीड़ित ने दुर्घटना करने वाले को थाना चलने के लिए कहा तब आरोपी ने अपने भाई व साथियों को बुलवा कर बुरी तरह मारपीट को अंजाम दिया। गला दबाकर उसकी जान लेने की कोशिश की गई।


पीड़ित आशीष मकवानी पिता प्रीतम लाल मकवानी 28 वर्ष निवासी रानी रोड कोरबा थाना कोतवाली 10 अप्रैल को रात करीब 9:30 बजे ट्रांसपोर्ट नगर सेन्टर पाइन्ट होटल के सामने अपने दुकान अश्वनी अमृतत्तुल्य के बाहर अकेले खड़ा था। इसी समय मोटर सायकल सीजी 04 एल आर 9974 का चालक किशन ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया। ठोकर से आशीष गिर पड़ा और कमर में चोट आई। फिर किसी तरह अपने दोपहिया वाहन में किशन का पीछा किया और मोती महल ट्रांसपोर्ट नगर के सामने पकड़ा। किशन को रोक कर थाने चलने को कहा तब अपने भाईयों को आने दो फिर थाने जाऊंगा बोला। इसके बाद किशन के भाई अन्य 4 लोग एक बोलेरो गाड़ी क्रमांक सीजी 12 एआर 3052 में आए और उतरते साथ मनीष को लात-घूसों और डंडों से मारना चालू कर दिया। फिर आशीष को बोलेरो गाड़ी में बंद कर गला दबाकर मारने की कोशिश की। इस दौरान गालियां देकर जान से मारने की धमकी दिए। इनसे किसी तरह छूटकर आशीष मकवानी पुलिस चौकी सीएसईबी पहुंचा व रिपोर्ट दर्ज कराया। आशीष मकवानी की रिपोर्ट पर मोटर साइकल क्रमांक सीजी 04 एल आर 9974 का चालक किशन यादव एवं उसके साथियों के विरुद्ध धारा 506, 323, 337, 279, 34, 294-IPC के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।