पटवारी ने कहा- पैसा दो तभी ऋण पुस्तिका बनेगा वरना मैं बहुत बिजी हूं…महिला ने की शिकायत…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 12, 2023

कोरबा। स्वयं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बरती जा रही गंभीरता और राजस्व मंत्री द्वारा अमले को सही से काम करने की बार-बार चेतावनी और कलेक्टर द्वारा बैठकों में बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी राजस्व संबंधी कार्यों के लिए फरियादियों को घुमाया जा रहा है।पटवारियों को लेकर एक और शिकायत सामने आई है।


एक दिन पहले ही जहां हल्का नंबर 16 के पटवारी के संबंध में कलेक्टर से शिकायत की गई वहीं जन चौपाल में मंगलवार को एक अन्य पटवारी की शिकायत हुई है। हल्का नंबर 17 तहसील दर्री के इस पटवारी पर आरोप है कि उसके द्वारा रिकॉर्ड दुरुस्ती करण, ऋण पुस्तिका नहीं बनाया जा रहा है। पटवारी के द्वारा सीधे तौर पर कहा जाता है कि पैसा दो तभी ऋण पुस्तिका बनेगा वरना मैं बहुत बिजी हूं। टाल मटोल किया जा रहा है और पैसा देने से एक दिन में काम हो जाएगा। महिला फरियादी ने यह शिकायत की है और पूरा मामला दर्री क्षेत्र का है जो कि कोरबा विधानसभा में शामिल है। बहरहाल जन चौपाल में कलेक्टर ने उक्त संबंध में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं।