महापौर ने किया निर्माणाधीन सभा भवन का निरीक्षण

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: August 25, 2023

  • (बगल में बन रहे नाला की धीमी गति पर अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को खरी खोटी सुनाई)

कोरबा (CITY HOT NEWS)// महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज वार्ड क्र. 33 अंतर्गत सभा भवन तथा उसके सामने निर्माणाधीन बडे़ नाले के कार्यो का निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी तथा निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभा भवन तथा बड़े नाले का काम को जल्द से जल्द पूरा कराये ताकि उसका लोकार्पण कार्य जल्द हो सके। श्री प्रसाद ने आगे कहा कि कार्य राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मद से स्वीकृत 05 करोड़ रूपये की राशि से भव्य सभागृह का निर्माण कराया जा रहा है। महापौर श्री प्रसाद ने निगम के निर्माणाधीन सभागृह का निरीक्षण किया, भू-तल एवं प्रथम तल का भ्रमण करते हुए उन्होने सभागृह की बैठक व्यवस्था, महापौर कक्ष, सभापति कक्ष, आयुक्त कक्ष, काउंसलर कक्ष, कार्यालय कक्ष, लाबी, गैलेरी सहित अन्य विभिन्न स्थलों का जायजा लेते हुए सभागृह की बेहतर व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। उन्होने सभागृह के बाहरी परिसर के निर्माण, सौदंर्यीकरण एवं गार्डनिंग तथा अन्य कार्यो हेतु तत्काल कार्य कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही महापौर श्री प्रसाद ने वार्डो में चल रहे विकास कार्यो व सफाई व्यवस्था के कार्यो को भी देखा। सभागृह के बगल में लगभग 01 करोड़ की लागत के बन रहे नाले का निरीक्षण भी महापौर श्री प्रसाद ने किया। कार्य की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए महापौर ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को खरी खोटी सुनाते हुए अधिकारियों से भी जल्द से जल्द नाला निर्माण एवं सभागृह के विकास कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिये।
महापौर श्री प्रसाद के साथ ही  मेयर इन काउंसिल सदस्य पालूराम साहू, आनंद पालीवाल, लीलाधर पटेल, विनोद गोंड़, आकाश अग्रवाल, नयन चौधरी के साथ ही अन्य नागरिकगण उपस्थित थे