सामुदायिक भवन का लोकार्पण 23 अगस्त को…
कोरबा:- दिनांक 23 अगस्त 2023 दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे वार्ड क्र. 30 अंतर्गत दादरखुर्द ढेलवाडीह रोड स्थित तालाब के पास चौहान समाज के लिए निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया जावेगा।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के गेस्ट ऑफ ऑनर, महापौर राजकिशोर प्रसाद के अध्यक्षता में सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एमआईसी सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, सुनीता मुकेश राठौर, प्रदीप राय जायसवाल, पालूराम साहू, सुख सागर निर्मलकर, फूलचंद सोनवानी, पार्षद राजेन्द्र सूर्यवंशी, शैलेन्द्र सिंह (पप्पी), आशा आर पी जायसवाल, एल्डरमेन रूपा मिश्रा, आरिफ खान, अभिनव तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। चौहान समाज की ओर से श्रीमती सपना चौहान ने कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित समाज के सदस्यों को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है।