बेमेतरा : जिले के1.47लाख किसानो के खाते मे न्याय योजना की दूसरी किश्त कि राशि 1.6 लाख अतंरण

Last Updated on 1 year by CITY REPORTER | Published: August 21, 2023

संसदीय सचिव व कलेक्टर सहित जन प्रतिनिधि मुख्यमंत्री के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में जुडे
बेमेतरा 20 अगस्त 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रविवार 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती ”सद्भावना दिवस” के अवसर पर महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर राजीव गांधी न्याय योजनाओं सहित अन्य योजना के हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण व पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया।
 “राजीव गांधी किसान न्याय बेमेतरा ज़िले के 1.47 लाख किसानों के खातों में इस साल की  दूसरी किश्त की राशि 1करोड 6लाख रूपये अंतरण की गयी। वही मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना के तहत भी ज़िले की 429 ग्राम पंचायतों को 21.45 लाख रुपए की दूसरी किश्त मिली। ज़िले के 1350 गोबर विक्रेताओं के खाते में 11.60 लाख रुपये अंतरण हुए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के महासमुंद से वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में ज़िला कार्यालय बेमेतरा के  दिशा सभाकक्ष में संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे,कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्री सी.एल. बंजारे,सहित जनप्रतिनिधि,ज़िला अधिकारी वर्चुअल जुड़े। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सद्भावना दिवस पर उपस्थित संसदीय सचिव सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने एकता और सद्भावना की शपथ ली ।