हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर युवक की मौत:लोगों का फूटा गुस्सा, पीड़ित पत्नी को स्थायी नौकरी और 50 लाख मुआवजा देने की मांग..
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 16, 2023
रायगढ़// रायगढ़ जिले में गुरु मेडिकोज के युवा कर्मचारी अनिरुद्ध गुप्ता की करंट से अकाल मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। घटना के विरोध में बीजेपी, कांग्रेस समेत स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। शुक्रवार को अनिरुद्ध गुप्ता हाईटेंशन करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र में हुई थी।
युवक की मौत से लोगों में आक्रोश, विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन।
इस घटना के लिए लोगों ने सीधे तौर पर बिजली विभाग को दोषी ठहराया और मृत युवक के अंतिम संस्कार के बाद विद्युत विभाग के ऑफिस जा पहुंचे और वहां जमकर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। साथ ही मृतक की गर्भवती पत्नी को बिजली विभाग में नौकरी, 50 लाख रुपए मुआवजा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंची। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे और तहसीलदार लोमस मिरी ने लोगों को समझाने की कोशिश की। लोगों ने सहायक यंत्री खिरेंद्र पटेल को आवेदन सौंपा। कार्यपालन यंत्री गुंजन शर्मा और सुनील कुमार साहू ने मृतक की पत्नी को ठेका अनुबंध के आधार पर रोजगार दिलाने और नियमानुसार प्राकृतिक आपदा कोष के तहत 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की बात कही, लेकिन लोग नहीं माने। लोग पीड़ित पत्नी की स्थायी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग पर डटे रहे।
लोगों ने बिजली ऑफिस के बाहर किया चक्काजाम, मृतक की पत्नी को विभाग में स्थायी नौकरी और 50 लाख मुआवजा देने की मांग की।
बहुत विवाद के बाद जब विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने लोगों की मांग पर उचित कार्रवाई किए जाने का ठोस आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर हंगामा शांत हुआ। इस विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के साथ सर्व समाज के लोग शामिल थे।
ये है पूरा मामला
बाजीराव महरापारा क्षेत्र में विश्वास चर्च के पास गांजा चौक का रहने वाला युवक अनिरूद्ध गुप्ता (31 साल) मेडिकल स्टोर में दवाई पहुंचाने निकला हुआ था। युवक जब नेहा ऑफसेट के पास पहुंचा, तभी पीपल की एक डाल टूटकर हाईटेंशन तार पर गिरी। जिसके बाद तार में शॉर्ट सर्किट होते हुए विद्युत प्रवाहित तार अनिरुद्ध गुप्ता पर गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था।
लोगों ने किया चक्काजाम, विद्युत विभाग के खिलाफ की नारेबाजी।
शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया था। शनिवार को मृतक के अंतिम संस्कार के बाद लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की। मृतक की पत्नी भी गर्भवती है।