KORBA: पत्नी की हत्या कर पति ने लगा ली फांसी…

- उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम ढनढनी में हुई घटना
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढनढनी में सोमवार की देर रात पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगा ली।
वारदात की वजह पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद को बताया जा रहा है। आरोपी मृतक 37 वर्षीय पवन बिंझवार ने पत्नी सुखमती बिंझवार से विवाद होने के बाद लोहे के घन से उसपर हमला कर दिया। सिर पर लगी चोट के कारण सुखमती की हालत गंभीर हो गई। परिजन तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर घटना के बाद आरोपी पति पवन बिंझवार ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर उरगा पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घटनास्थल को सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया।