व्यापारी के घर में 30 लाख से अधिक की चोरी: 50 तोला सोना और 2 किलो चांदी समेत नगदी पार; घर में थे 15 लोग…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 10, 2023
बिलासपुर// बिलासपुर में एक व्यापारी के घर से 50 तोला सोना और करीब दो किलो चांदी समेत नगदी की चोरी हुई है। हैरानी की बात ये है कि जब रात के समय चोर घर में घुसे थे, तब व्यापारी सहित परिवार के 15 से अधिक सदस्य सो रहे थे। पूरी घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
जिस कमरे में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहां कोई नहीं था। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि जिस तरीके से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इससे माना जा रहा है कि इस घटना में व्यवसायी के किसी परिचित का हाथ हो सकता है।
कपड़ा और किराना व्यापारी के मकान को चोरों ने बनाया निशाना।
जयराम नगर निवासी बद्री प्रसाद शर्मा, संजीव शर्मा, विवेक शर्मा का संयुक्त परिवार है। घर में चार भाई मिलकर गुरुदेव वस्त्रालय के नाम से कपड़े और किराना का व्यवसाय करते हैं। उनकी दुकान और मकान दोनों एक ही जगह पर है। रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य घर में थे।
रात में सभी खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सो गए। तभी देर रात 12 बजे से 3 बजे के बीच उनके घर में चोर घुस गए। इस दौरान चोर सीधे उस कमरे में पहुंचे, जहां कोई नहीं था और कमरा सूना था। उसी कमरे में सोने-चांदी के गहने और कैश रखे थे।
चोरी की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है।
चोरों ने चॉबी से खोले ऑलमारी फिर उड़ा ले गए गहने व कैश
सोमवार की सुबह परिवार के सदस्यों की नींद खुली, तब उन्हें चोरी का पता चला। कमरा खुला था और अलमारी भी खुली पड़ी थी। उसके अंदर रखे सोने-चांदी के गहने और कैश गायब थे। उन्होंने चोरी की सूचना आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस अफसर और मस्तूरी थाने की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
वारदात में व्यापारी के करीबी के शामिल होने की आशंका है।
CCTV कैमरा खंगाल रही पुलिस
चोरी की इस घटना के बाद पुलिस की टीम जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों से बारीकी से पूछताछ करके दुकान और मकान में काम करने वाले नौकरों की जानकारी जुटाकर प्रत्येक से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ बैंक में लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।