कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 को
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 2, 2023
कोरबा (CITY HOT NEWS)// आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बूथ प्रबंधन सहित चुनाव के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 01 से 04 जुलाई के बीच बिलासपुर संभाग अंतर्गत कुल 21 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के संबंध में रामपुर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल कंवर, के निवास भैंसमा में हरीश परसाई पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण, धनेश्वरी कंवर सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष करतला, फूल सिंह राठिया, अध्यक्ष, पंचायती राज संगठन, रामपुर विधानसभा के तीनों ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास, दौलत राम, हरकुमारी बिंझवार एवं प्रमुख पदाधिकरियों की उपस्थिति बैठक आयोजित की गई ।
इसी कड़ी में दिनांक 03.07.2023 को प्रातः 10 बजे, सद्भावना भवन करतला, विधानसभा क्षेत्र रामपुर में कार्यक्रम आयोजित है जिसमें मुख्य रूप से अतिथि वक्ता – सफी अहमद अध्यक्ष, छ.ग. श्रम कल्याण मंडल, श्रम विभाग छ.ग. शासन होंगेे एवं 04.07.2023 को प्रातः10 बजे, सामुदायिक भवन नगर पालिका दीपका विधानसभा क्षेत्र कटघोरा जिसमें प्रमुख अतिथि वक्ता – जे पी श्रीवास्तव रहेंगे एवं सद्भावना भवन पोड़ी उपरोड़ा, विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार जिसमें प्रमुख अतिथि वक्ता – अभयनारायण राय होंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिन लोगों को शामिल होना है उनमें – विधानसभा क्षेत्रांतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, महिला कांग्रेस, सेवादल, एन एस यु आई, युवा कांग्रेस, समस्त प्रकोष्ठों/मोर्चा के पदाधिकारी नगरीय निकाय, जिला/जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, एवं कृषि उपज मंडी/सहकारी समिति के पदाधिकारी गण शामिल होंगे।
कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा जी, मुख्य मंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सप्तगिरी उल्का, चंदन यादव शामिल होंगे।