पिकअप और ट्रेलर के बीच आमने-सामने भिड़ंत: मालवाहक ऑटो का ड्राइवर गाड़ी में बुरी तरह से फंसा, मौके पर मौत…

कोरबा// कोरबा जिले में बुधवार सुबह सब्जियों से भरे पिकअप और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। मामला कुसमुंडा थाना अंतर्गत सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पिकअप में सब्जी लेकर सरगांव बिलासपुर निवासी चालक छन्ने साहू कोरबा आ रहा था। उसने बिलासपुर से सब्जियां लोड कीं, जिसकी डिलीवरी उसे कोरबा में देनी थी। इधर सर्वमंगला की ओर से कुसमुंडा खदान कोयला लोड करने के लिए ट्रेलर जा रहा था। इसी बीच जटराज मोड़ पर बुधवार सुबह 7 बजे ट्रेलर और पिकअप की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

ट्रेलर और पिकअप के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर।
इस टक्कर में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसका ड्राइवर गाड़ी में फंसकर बुरी तरह से घायल हो गया। थोड़ी देर के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार मालवाहक ऑटो कनवेरी की ओर से कोरबा की तरफ जा रहा था। जोड़ा पुल के पास 4 नंबर बैरियर से होते हुए खदान जाने के लिए ट्रेलर ने अचानक से अपने वाहन को मोड़ दिया, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ है।

हादसे में पिकअप वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त।
सूचना मिलने पर सर्वमंगला पुलिस चौकी प्रभारी विभव तिवारी अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने आनन-फानन में हाइड्रा बुलवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अलग कराया। इसके बाद पिकअप में फंसे हुए ड्राइवर को निकाला गया। उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृत ड्राइवर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।

फंसे हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को एक-दूसरे से किया गया अलग।
पुलिस ने आरोपी ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतक छन्ने साहू के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।