Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में Kiss करने का नया मामला वायरल, 2 दिन बाद DMRC ने किया ट्वीट तो भड़क गए लोग…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 21, 2023
Delhi Metro Couple Kiss: बीते दिनों मेट्रो में लड़की का हेयर स्ट्रेट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद अब कपल का किस वाला वीडियो चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर पहले इसकी तस्वीर आग की तरह फैल गई, जिसके दो दिन बात ही DMRC का रिप्लाई आया। लेकिन जनता प्रशासन के जवाब से सहमत नहीं नजर आ रही है।
Couple Kiss In Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में ऐसे-ऐसे कारनामे हो रहे हैं कि जिसके बारे में सुनकर हैरानी होती है। नाच, गाना, अश्लील हरकत से लेकर रोमांस तक, लोगों द्वारा मेट्रो में की जाने वाली हरकत देख सब चकित रह जाते हैं। हाल ही में एक लड़की हेयर स्ट्रेट करती नजर आई थी। अब एक बार फिर कपल को Kiss करते हुए देखा गया है। हालांकि, प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को देखते हुए गाइडलाइंस भी जारी किए थे। लेकिन, लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
सामने आई तस्वीर
17 जून को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर (@Kokchao) नाम के अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई। जिसमें दिल्ली मेट्रो के एक ट्रेन कोच के अंदर एक कपल को किस करते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि यह घटना 17 जून को हुडा सिटी सेंटर की ओर जाने वाली दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर T2C14 के आसपास की है। गौर करने वाली बता ये है कि Delhi Metro के अधिकारियों ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- किसी भी असुविधा के लिए खेद है। हुडा सिटी सेंटर स्टेशन पर जांच की हई। लेकिन ऐसा कोई यात्री नहीं मिला। रेल प्रशासन की ओर से आए इस जवाब पर लोग असहमत नजर आए। यूजर्स ने रिप्लाई पर कमेंट कर भड़ास निकाली है। एक ने लिखा- दो दिन के बाद रिप्लाई करना होता है। दूसरे ने लिखा- ये कैसा जवाब हुआ?
भड़क गए लोग
कपल के किसिंग सीन वाली तस्वीर वायरल होने के एक दिन बात यात्री ने 18 जून को वीडियो भी पोस्ट किया। जिसे 85 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है। कमेंट बॉक्स में यूजर्स वीडियो बनाने वाले शख्स को आड़े-हाथों ले रहे हैं। एक ने कहा- आपको किसी के निजी जिंदगी में दखल देने का हक नहीं। दूसरे ने कमेंट किया- अपने काम से काम रखो भगवान के लिए। ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि मेट्रो के अंदर VIDEO शूट करने की इजाजत नहीं है। यात्रियों को ये बात अच्छे से पता होनी चाहिए।