Bride Dance Video: ‘Reels के साइड इफेक्ट्स…’, दूल्हे को देखते ही बिंदास होकर नाचने लगी दुल्हन, वीडियो देखकर लोग हंस दिए…

Reels Ke Side Effects : इस वायरल वीडियो में दुल्हन को ‘तेनु लेके मैं जाऊंगा ससुराल मैं जावांगी…’ गाने पर उछल उछल कर नाचते हुए देखा जा सकता है। जबकि आस-पास खड़े नाते-रिश्तेदार में से कुछ तो दुल्हनिया का जोश देखकर मुस्कुरा रहे हैं। सच में, दूल्हे राजा के आने की इतनी ज्यादा खुशी कम ही लड़कियां दिखाती है नई!

Dulhan Ka Viral Dance: सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन नाते-रिश्तेदारों के सामने बिंदास होकर नाचती दिख रही है। वायरल क्लिप को देखकर लग रहा है कि दूल्हे की एंट्री के साथ दुल्हन की खुशी का ठिकाना नहीं रहता और वह बॉलीवुड के एक हिट गाने पर झूमने लगती है। उसकी यह खुशी और अंदाज देखकर आस-पास वाले लोग मुस्कुराने लगते हैं, जबकि वीडियो देखने वाले लोग बोल रहे हैं कि यह रील्स के साइड इफेक्ट्स हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने कहा कि शादी की असली खुशी इसे ही कहते हैं।
इतनी खुशी प्रेम भाई… इतनी खुशी…
यह क्लिप 29 सेकंड का है जिसमें दुल्हन को ‘तेनु लेके मैं जाऊंगा ससुराल मैं जावांगी…’ गाने पर उछल उछल कर नाचते हुए देखा जा सकता है। जबकि आस-पास खड़े नाते-रिश्तेदार में से कुछ तो दुल्हनिया का जोश देखकर मुस्कुरा रहे हैं। सच में, दूल्हे राजा के आने की इतनी ज्यादा खुशी कम ही लड़कियां दिखाती है? वैसे बीते दिनों इसी तरह एक दूल्हा भी सेम गाने पर स्टेज पर नाच रहा था। उसका अंदाज देखकर लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि भाई ये टिकटॉक वाला है क्या? वैसे कुल मिलाकर आप ये बताइए कि आप जिन शादियों में गए हैं उनमें ऐसा नजारा देखने को मिला है क्या?
Reels के साइड इफेक्ट्स…

यह वीडियो ट्विटर पर @arayaawww ने 19 जून को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा – दुल्हन भी ऐसी ही निकली यार। दरअलस, उन्होंने 17 जून को एक दूल्हे का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था- ऐसा दूल्हा और बाराती हो तो दुल्हन को भागने में कैसी शर्म। अब उनका ये ट्वीट भी वायरल हो चुका है, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 1 लाख 72 हजार से ज्यादा व्यूज और 1200 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ यूजर ने लिखा – यह बताता है कि लगभग हर किसी को अपने जैसा पार्टनर मिल ही जाता है। वहीं अन्य ने लिखा कि रील्स के साइड इफेक्ट्स। इसके अलावा कुछ ने लिखा कि ये दोनों अलग-अलग शादी के क्लिप हैं। वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए।